Raebareli Accident: रायबरेली में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, 3 की मौत, एक की हालत गंभीर
Raebareli Accident: रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
Raebareli Road Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो सगी बहनों समेत एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक 8 साल का मासूम बुरी तरह घायल हो गया. बच्चे को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है. ये हादसा मिल एरिया थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर रायबरेली-हाईवे पर हैबतपुर गांव के पास हुआ. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया.
खबर के मुताबिक रायबरेली के मिल गया थाना क्षेत्र के बूढनपुर गांव की रहने वाली 18 साल की नैंसी और 15 साल की हिमांशी अपने 8 साल के भाई आर्यन के साथ दो दिन पहले अपने मौसी के घर राही गांव गई थी. सोमवार की रात तीनों भाई-बहन मौसी के बेटे चंद्रभान के साथ वापस अपने घर आ रहे थे. तभी रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे पर हैबतपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक, बाइक सवारों को रौंदते हुए चला गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
हादसे में तीन की मौत, एक घायल
हादसे के बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों बहनें नैंसी और हिमांशी समेत मौसेरे भाई चंद्रभान को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि आठ साल का मासूम की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. बच्चे को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है. सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो कुछ लोग आर्यन को लेकर लखनऊ रवाना हो गए.
इस मामले पर डॉक्टरों का कहना है कि एक्सीटेंड के बाद अस्पताल में चार लोग लाए गए हैं. इनमें से तीन की अस्पताल पहुंचे से पहले ही मौत हो चुकी थी, एक बच्चा आर्यन जीवित है. उसकी नाजुक हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.