Raebareli Pathology Center: रायबरेली (Raebareli) के उपजिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटरों पर छापा मारा. जिसमें एक सेंटर फर्जी तरीके से चलता हुआ पाया गया. इस सेंटर को सील करवा कर संचालक से स्पष्टीकरण मांग लिया गया. यह सब तब हो रहा है जब रायबरेली में फर्जी अस्पतालों में गलत इलाज से कारण लगातार मौतें हो रही हैं. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग इन फर्जी अस्पतालों को मौन स्वीकृति दे रहा है.


शो कॉज नोटिस जारी किया गया


ऊंचाहार क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड सेंटरों और पैथोलॉजी सेंटरों के चलने की शिकायतें लगातार मिल रही थी. जिसके बाद उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इन सेंटरों पर छापा मारा गया. छापेमारी में एक सेंटर ऐसा पाया गया जो फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था. उस सेंटर पर ताला लगवा कर उसे सील करवा दिया गया. साथ ही उसके संचालक को शो कॉज नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया. बाकी अन्य अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटरों को हरी झंडी दे दी गई. 


गलत इलाज से हो चुकी है मौत


पिछले महीने फिनिक्स अस्पताल के डॉक्टरों के गलत इलाज की वजह से एक महिला की मौत हो गई थी. जिस के शव को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने परिजनों ने रख कर हंगामा किया था. उस समय उस अस्पताल पर कार्रवाई तो हो गई लेकिन अभी भी स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से वह अस्पताल फल फूल रहा है. इसी तरह रायबरेली में दर्जनों अस्पताल ऐसे हैं जहां गलत इलाज के कारण मरीजों की दर्दनाक मौतें हो चुकी हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका रजिस्ट्रेशन कर दिया गया. 


एसडीएम ने ये बातें कही


एसडीएम ऊंचाहार आशीष मिश्रा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के क्रम में अल्ट्रासाउंड सेंटरों और अस्पतालों में जांच की गई. उन्होंने कहा कि सीएमओ साहब भी हमारे साथ हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हम लोगों ने अल्ट्रासाउंड सेन्टर्स पर चेकिंग की. कुछ खामियां थी उनको निर्देश दे दिए गए. इस दौरान एक जानकारी हुई कि एक हैल्थ सेन्टर बिना किसी रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी चला रहा है, उसकी जांच की गई. जांच में किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं पाए गए. अवैध रूप से ये सेंटर चलता हुआ पाया गया. उन्होंने कहा कि इस पैथोलॉजी क्लीनिक को सील कर दिया गया और उनके संचालक को शो काज नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया. उन्होंने कहा कि अन्य अस्पतालों और सेंटरों की जांच की जा रही है. जो भी चीजें सामने आएंगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


UP Politics: Azam Khan के बेटे और Mayawati के भतीजे में Twitter वॉर, इन तस्वीरों पर जमकर चले आरोपों के तीर


UP Politics: 'यूपी + बिहार, गई मोदी सरकार', सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, खूब शेयर हो रहीं ये तस्वीरें