Raebareli Murder Case: यूपी के रायबरेली अवैध संबंधों को छुपाने के लिए कलयुगी बहन ने अपने प्रेमी के संग मिलकर अपने ही सगे नाबालिग भाई की निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस (Raebareli Police) को पहले तो बहन गुमराह करती रही, लेकिन उसके एक फोन कॉल ने पूरे मामले की पोल खोल कर रख दी. बीते 13 फरवरी को एक ही कमरे में सो रहे भाई-बहन में नाबालिग भाई की हत्या हुई थी. फिलहाल पुलिस ने प्रेमी और कलयुगी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भदोखर थाना क्षेत्र के गोस्वा पुर गांव का पूरा मामला है.


बीते 13 फरवरी को भदोखर थाना क्षेत्र के गोस्वा पुर से पुलिस को सूचना मिलती है कि इंद्रपाल के नाबालिग लड़के प्रिंसू की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पाया गया कि एक ही कमरे में भाई बहन दोनों सो रहे थे, जिसमें भाई की हत्या हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.


प्रेमी-प्रेमिका ने युवक को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया
मृतक प्रिंसू की बहन उमा का गांव के ही अनुज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. उमा का पिता इंद्रपाल पानीपत में रहकर नौकरी करता था और उस दिन उसकी मां भी अपने एक रिश्तेदारी में किसी कार्यक्रम में शामिल होने ऊंचाहार गई थी. उसी दौरान उमा और अनुज को उसके नाबालिग भाई ने मिलते हुए देख लिया था. मृतक बालक ने अपनी मां को पूरी घटना बताने की बात अपनी बहन से कहने लगा. जिसके बाद प्रेमी-प्रेमिका ने युवक को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. उमा के मुखबिरी पर देर रात अनुज उमा के घर पहुंचा और बालक को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी बहन ने ढेर सारे बयान बदल कर पुलिस को उलझाने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उसका फोन बरामद हुआ मामला पूरा साफ हो गया.


Azam Khan News: आजम खान को एक और बड़ा झटका, बेटे अब्दुल्ला आजम की भी विधानसभा सदस्यता रद्द


पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि 13 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि भदोखर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालक की हत्या कर दी गयी.  मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जरूरी साक्ष्य जुटाते हुए जांच शुरू कर दी. जांच में मृतक की बहन व गांव के ही युवक का प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया.  बहन और उसके प्रेमी को मिलते हुए उसके भाई ने देख लिया था और मां से बताने की बात कह रहा था. इसी के चलते उसकी बहन और उसके प्रेमी ने योजनाबद्ध तरीके से उसकी हत्या कर दी और पूरा आरोप गांव के ही दूसरे लोगों पर मढंने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की सख्ती से पूछताछ और अन्य सबूतों के आधार पर मामला साफ हो गया और दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.