Raebareli News: रायबरेली पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 आरोपियों को दबोचा
एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली एक गांजे से भरा ट्रक उड़ीसा से चलकर आ रहा है. जिसकी निशानदेही पर भदोखर पुलिस और एसटीएफ ने भदोखर थाना क्षेत्र के दरियापुर चौराहे के पास ट्रक को रोक लिया और तलाशी ली गई.
Raebareli News: एसटीएफ और भदोखर पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों का भंडाफोड़ किया है. जानवरों के दाने की बोरी में गांजे को भर कर ले जा रहे थे तभी एसटीएफ और भदोखर पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर उसमें से लगभग 14 कुंतल गांजा बरामद किया. जिसकी बाजा कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है. ट्रक उड़ीसा से चलकर बिहार की ओर जा रहा था. गिरफ्तार किए गए तस्करों की निशानदेही पर रायबरेली के भी लगभग चार लोगों को संलिप्तता के कारण गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया. मामला भदोखर थाना क्षेत्र के दरियापुर चौराहे का है.
मुखबिर से मिली थी सूचना
एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली एक गांजे से भरा ट्रक उड़ीसा से चलकर आ रहा है. जिसकी निशानदेही पर भदोखर पुलिस और एसटीएफ ने भदोखर थाना क्षेत्र के दरियापुर चौराहे के पास ट्रक को रोक लिया और तलाशी ली गई. तलाशी में पशुओं के दाने की बोरियां ट्रक के अंदर भरी हुई थीं. जब इन बोरियों को खोला गया तो उसके अंदर गांजा भरा हुआ था. बरामद गांजे का वजन लगभग 14 कुंतल रहा. जिसकी बाजार कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है.
लखनऊ और आसपास के जिलों में बेचते थे
मौके से ट्रक के साथ लोकेश कुमार शर्मा जनपद सहारनपुर, अनिल कुमार जनपद हरियाणा, मयंक कुमार जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों की निशानदेही पर रायबरेली के विशाल सिंह, सुरेश पासी ,सर्वेश कुमार और मोनू जायसवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया. पूछताछ में अंतरराज्यीय तस्करों ने बताया कि उड़ीसा से कम दरों पर गांजा लाया जाता है और उसे लखनऊ के आसपास के जिलों में बेचते हैं. रायबरेली में भी गांजे का अवैध व्यापार जमकर फल फूल रहा था.
गिरफ्तार करने वाली टीम को इनाम
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रायबरेली जनपद में एसटीएफ और भदोखर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक ट्रक में पशुओं के दाने की बोरियों में गांजा भरा था. ट्रक को रोका गया और तलाशी ली गई तो गांजा बरामद हुआ. लगभग 14 कुंटल गांजा बरामद किया गया. मौके से ट्रक के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर ही रायबरेली के चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया जहां से गांजा बेचा जाता था. पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: