Raebareli Students Clash:


रायबरेली में एक स्कूल में प्रार्थना के समय लाइन में खड़े होने को लेकर एक बड़े विवाद ने जन्म ले लिया. छुट्टी के बाद एक गुट के बच्चों ने स्कूली बस में बैठे अन्य बच्चों पर पत्थर बरसाए. जिससे बस का शीशा टूट गया, जैसे ही पत्थर बरसाने का वीडियो वायरल हुआ वैसे ही पुलिस और विद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए बच्चों और अभिभावकों के को तत्काल तलब किया. इसके बाद वर्चस्व को लेकर जंग कर रहे लगभग एक दर्जन बच्चों को विद्यालय से निलंबित कर दिया. यह पूरा मामला सलोन थाना क्षेत्र के सिटीजन पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है.


सिटीजन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9 के बच्चों का स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर लाइन में खड़े होने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दोनों गुटों के बच्चों ने एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी दे डाली. जैसे ही विद्यालय का समय समाप्त हुआ, एक गुट के बच्चे जाकर स्कूली बस में बैठ गए. वहीं दूसरे गुट के बच्चे उन बच्चों को सबक सिखाने के लिए बस का पीछा करना शुरू कर दिया और काफी दूर चलने के बाद स्कूली बच्चों ने मोटरसाइकिल पर बैठे ही बस पर पत्थरबाजी कर शुरू कर दी. जिससे बस का शीशा टूट गया और बस में बैठे बच्चों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया.


वहीं उन्हीं बच्चों में से किसी ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और उसको गुरुवार को वायरल कर दिया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ वैसे ही पुलिस और विद्यालय प्रशासन दोनों अलर्ट मोड में आ गए. आनन-फानन में शरारती बच्चों और उनके परिजनों को विद्यालय बुलाया गया. पुलिस की मौजूदगी में उन्हें नोटिस दी गई और लगभग एक दर्जन बच्चों को विद्यालय से अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया.


जानें क्या बोले पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी


पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एक निजी विद्यालय में बच्चों के बीच कुछ आपसी वाद विवाद हो गया था. जिसके चलते यह घटना कारित हुई, इस पूरे घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उनके अभिभावकों को बुलाकर काउंसलिंग और चेतावनी दी गई है. उधर घटना में इस्तेमाल दो बाइकों को सीज करते हुए 12 छात्रों को स्कूल से रेस्टिकेट करा दिया गया है. सभी बच्चे माइनर हैं, जिनकी उम्र 16-17 साल के आसपास है. विद्यालय प्रशासन सभी को नोटिस दे रहा है.


UP News: गुलाम नबी आजाद के बयान के समर्थन में आए अयोध्या के संत, कहा- 'भारत के मुसलमान हिंदू ही निकलेंगे'