UP News: लाख कोशिशों के बाद भी रायबरेली (Raebareli) सदर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. अब नया मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का है जहां चोरों ने बैंक की दीवार को ही काट दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और सारे साक्ष्य जुटाए.
बैंक की यह शाखा फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक कैम्पस में मौजूद है. शैक्षणिक कैम्पस में इस तरह की घटना से लोग सकते में हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार और रविवार को सप्ताहांत की छुट्टी के बाद सोमवार को जब कर्मचारी बैंक लौटे तो वे हैरान रह गए. कर्मचारियों ने बताया कि बैंक खोला गया तो पीछे की खिड़की को तोड़कर अंदर आने का रास्ता बनाया गया था. बैंक कर्मचारियों की मानें तो अंदर सारा सामान सुरक्षित है. कोई भी सामान गायब नहीं है. फिलहाल जिस तरह बैंक में चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया वह निश्चित रूप से पुलिस के लिए चुनौती है. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के साथ-साथ फोरेंसिक टीम ने मौके का जायजा लिया. पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमें गठित की हैं और जल्द खुलासे की बात कही है.
पत्रकारों के सवाल पर पुलिस अधिकारी ने दी यह जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, 'यहां पर आज जब बैंक दो दिन के बाद खुला तो यहां के कर्मचारियों ने थाने को जानकारी दी कि खिड़की को काटकर चोरी की कोशिश की गई है. बैंक के अधिकारी ने बताया कि उनकी चीजें सुरक्षित हैं. कोई भी चीज चोरी नहीं हुई है लेकिन फिर जांच के लिए टीमें लगाई गई हैं.' क्या सीसीटीवी से कुछ जानकारी मिल पाई है ? इस सवाल पर विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि कई चीजें हैं लेकिन अभी उसके बारे में जानकारी नहीं दी जा सकती.
ये भी पढ़ें -
Lucknow News: लखनऊ में मकान में लगी आग, घर के अंदर काफी देर तक फंसी रही बुजुर्ग महिला, झुलसने से मौत