Raebareli: रायबरेली में जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही हैं वैसे-वैसे उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो रही हैं. रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा सीट इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं. बीजेपी ने यहां से अपने प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य को उम्मीदवार बनाया है. जिनके सामने समाजवादी पार्टी के दो बार से विधायक और पूर्व मंत्री मनोज पांडे मैदान में हैं. इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर है.
अमरपाल मौर्य ने बोला सपा पर हमला
ऊंचाहार सीट को लेकर भाजपा के उम्मीदवार अमरपाल मौर्य ने एबीपी न्यूज से बात की और मनोज पांडे पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सपा प्रत्याशी मनोज पांडे को सपा का गुंडा बताया और कहा कि यहां के नौजवानों पर फर्जी मुकदमा लगवाने का काम किया है. यहां के गरीबों और निर्बल लोगों की जमीनों पर कब्जा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी गुंडे मारपीट और दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं ऐसे गुंडों को 10 मार्च के बाद जेल भिजवाने का काम अमरपाल करेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक बाबा का बुलडोजर लखनऊ और आसपास के जिलों में गरज रहा था. 10 मार्च के बाद बाबा का बुलडोजर ऊंचाहार में चलेगा और समाजवादी गुंडों द्वारा कब्जा की गई जमीन को खाली कराया जाएगा.
सपा आतंक से कराएंगे मुक्त
अमरपाल मौर्य से जब सवाल किया गया कि आपको पैराशूट उम्मीदवार कहा जा रहा है तो उन्होंने कहा कि वो खुद कहां पैदा हुए हैं पहले यह बताएं. मैं तो इन्ही गलियों में पला बढ़ा हूं, खेला हूं और सब्जी बेचकर जीवन यापन किया है. जबकि वो खुद कहां से आए हैं पूरे ऊंचाहार की जनता जानती है. इसके साथ ही उन्होंने सपा उम्मीदवार द्वारा फैलाए गए आतंक से भी लोगों को मुक्त कराने का दावा किया.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'बीजेपी और सपा को वोट नहीं, सब लोग तलाक तलाक तलाक दो'