रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के ईदगाह के पास अनियंत्रित व तेज रफ्तार के कहर ने एक नवनियुक्त सिपाही की जान ले ली. वहीं, दूसरा साथी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. इस क्रम में अनियंत्रित व तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल से आ रहे सिपाही रोबिन सिंह को टक्कर मार दी, जिसमें सिपाही रोबिन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी मौत हो गई. और परिजनों को ढांढस बंधाया .
थुलेंडी चौकी में तैनात थे दिवंगत सिपाही रोबिन सिंह
ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान रॉबिन सिंह की मौत हो गई. इस खबर से बछरावां थाने में कोहराम मच गया, रोबिन सिंह के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. विदित हो कि रोबिन सिंह 2019 के सिपाही थे जो थाना क्षेत्र के थुलेण्डी पुलिस चौकी में तैनात थे. बताया जाता है रॉबिन सिंह हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति वफादार रहने वाले खुशमिजाज सिपाही थे. अपने हंसमुख स्वभाव व शालीनता के कारण ही वे सबके चहेते थे. यही कारण है कि रोबिन के अचानक दुनिया से जाने का गम हर किसी को है. वहीं, रोबिन सिंह के परिवारी जनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शोक में डूबा पुलिस महकमा
सिपाही रोबिन सिंह की निधन की सूचना मिलते ही पूरा पुलिस महकमा शोक में डूब गया. मृतक सिपाही रोबिन सिंह के पार्थिव शरीर को रायबरेली के रिजर्व पुलिस लाइन में लाया गया जहां वरिष्ठ अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अंतिम समय में उनके पार्थिव शरीर को रायबरेली पुलिस द्वारा कंधा देकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में रायबरेली के एसपी श्लोक कुमार, एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी, डॉ अंजनी चतुर्वेदी, सदर कोतवाल अतुल सिंह और महिला थानेदार संतोष सिंह सहित समस्त महिला एवं पुरुष कांस्टेबल शामिल थे. पुलिस लाइन में मृतक सिपाही रोबिन सिंह को आखिरी सलामी एवं श्रद्धांजलि दी गई.
आए दिन होते हैं ऐसे हादसे
अनियंत्रित तेज रफ्तार की कहर से न जाने कितनी जिंदगियां खत्म हो जाती हैं तो न जाने कितने परिवार तबाह हो जाते हैं. ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार केवल बछरावां में ही नहीं बल्कि भदोखर थाना क्षेत्र में भी जबरदस्त देखने को मिलता है. जहां मिट्टी लादे ट्रैक्टर ट्राली बेतहाशा सड़क पर फर्राटे भरते दिख रहे. अगर इन पर समय से नियंत्रण ना किया गया तो न जाने कितनी जिंदगियां खत्म हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें:-