Raebareli News: दबंगों के कब्जे से मुक्त कराई गई चारागाह की जमीन, ट्रैक्टर चलाकर की गई खड़ी फसल की जुताई
UP News: राजस्व की टीम बनाकर नाप जोख कराई गई. मामला सही पाये जाने पर ट्रैक्टर मंगवाकर खड़ी फसल की जुताई करवा दी गई और चारागाह की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.
Uttar Pradesh News: यूपी के रायबरेली (Raebareli) में अवैध कब्जों पर जहां एक तरह बुलडोजर चल रहा है तो वहीं चारागाह और तालाब जैसी जमीनों पर हुए अवैध कब्जे को भी प्रशासन (Raebareli Administration) बड़ी गंभीरता से ले रहा है. ताजा मामला रायबरेली सदर तहसील के रामपुर गांव का है जहां दबंगों द्वारा चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था जिसपर उप जिलाधिकारी ने टीम लेकर ट्रैक्टर चलवा दिया और पूरी फसल को नष्ट करवा दिया.
उठाया गया सख्त कदम
सदर तहसील के ग्राम खानपुर गांव में दबंगों द्वारा चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था जिस पर गलत तरीके से धान की रोपाई भी करा दी गई थी. चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत जैसे ही उप जिलाधिकारी सदर शिखा संखवार को मिली तो सख्त कदम उठाते हुए शिखा संखवार ने राजस्व की एक पूरी टीम बनाई और खुद मौके पर जाकर उसकी नाप जोख कराई. मामला सही पाये जाने पर तुरंत ट्रैक्टर मंगवाकर खड़ी फसल की जुताई करवा दी और चारागाह की जमीन को कब्जा मुक्त कराया.
लेखपालों की मिलीभगत
अवैध कब्जा धारियों पर उपजिलाधिकारी शिखा संखवार का चाबुक लगातार चल रहा है लेकिन अभी भी लेखपालों की मिलीभगत से दबंगों द्वारा नजूल की जमीन पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं. यहां तक की सांठगांठ की बदौलत ही जमीनों की प्लाटिंग करने वाले लोग सरकारी जमीन को बेच दिए हैं. देवानंदपुर में गाटा संख्या 12 और 13 इसका बड़ा उदाहरण है. इसके साथ ही राजघाट पर वक्फ बोर्ड की जमीन हो या फिर महानंदपुर में अवैध प्लाटिंग जोरों पर है.
उपजिलाधिकारी ने क्या बताया
उपजिलाधिकारी सदर शिखा संखवार ने बताया कि, राही ब्लाक के राघनपुर गांव में चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत आई थी जिसके बाद राजस्व की पूरी टीम बनाकर उसकी नाप कराई गई. अवैध कब्जा पाए जाने के बाद उसपर ट्रैक्टर चलवाकर कब्जा मुक्त कराया गया.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की जमानत रद्द करने की याचिका पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट, जानें- पूरा मामला