Raebareli News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में रायबरेली पुलिस (Raebareli Police) ने शहर के एक अपराधी की करोड़ो रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सीओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट और कोतवाल ने मुनादी कराते हुए करोड़ों की संपत्ति सील कर दी. अपराधी पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी तलाश की जा रही है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर का है.


11 करोड़ की दुकानें सील
शहर कोतवाली निवासी फैजान की आपराधिक तरीके से अर्जित की गई प्रॉपर्टी को पुलिस ने शुक्रवार को कुर्क कर दिया. घंटाघर के पास लगभग ग्यारह करोड़ बाइस लाख की तीन दुकानों को पुलिस ने सील करवा दिया. ढोल नगाड़े के साथ पहले शहर कोतवाल राघवन कुमार ने मजिस्ट्रेट के कुर्की आदेश को पढ़कर सुनाया फिर मुनादी करवाते हुए दुकानों को सील करवा दिया. मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा और सीओ सिटी वंदना सिंह मौजूद रहीं. 


Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- माफी से काम नहीं चलेगा


बनाई थी अवैध बिल्डिंग
कई मामलों में अपराधिक प्रवृत्ति रखने वाले फैजान और उसकी पत्नी जेवा फैजान ने आपराधिक कृत्यों से धन अर्जित करके प्रॉपर्टी खरीदी थी. बिल्डर का काम करके अवैध बिल्डिंग बनाई. पुलिस इन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर रही है. इसी के चलते लगभग 11 करोड़ 22 लाख की प्रॉपर्टी को पुलिस ने कुर्क कर दिया है. सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मुनादी कराई गई और आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया गया.


सिटी मजिस्ट्रेट ने क्या बताया
सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने बताया कि पुलिस गैंगस्टर एक्ट 14ए के अंतर्गत जेवा और फैजान के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसमें तीन भवन है, भवन संख्या 9, 10 और 11 की कुर्की की जा रही है. संपत्ति लगभग 11 करोड 22 लाख की है. एक कार भी है जिसे कुर्क किया जाएगा. प्रॉपर्टी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति से बनाई गई है इसलिए कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. 


Pilibhit News: पुलिस की लापरवाही से जिला अस्पताल में भर्ती कैदी फरार, एसएसपी बोले- परिजनों की देखरेख में था