Uttar Pradesh News: यूपी के रायबरेली (Raebareli) में गांव वालों का आरोप है कि नवयुवकों के बीच हुए मामूली विवाद के बाद भीम आर्मी के युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. पूरे गांव में घूम घूमकर तोड़फोड़ और बवाल करना दबंगों को भारी पड़ा. जैसे ही दबंगों ने मारपीट और तोड़फोड़ शुरू की वैसे ही गांव के सभी लोगों ने लाठी-डंडे के साथ उनको दौड़ा लिया. इस बीच दो ग्रामीणों को गंभीर चोटें भी आई हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस (Raebareli Police) को टूटी हुई बाइकें और अवैध तमंचा भी बरामद हुआ. यह मामला डीह क्षेत्र के पूरे शिव गुलाम गांव का बताया जा रहा है.
तीन दर्जन दबंगों ने बोला हमला
ग्रामीणों का कहना है कि, डीह थाना क्षेत्र के पूरे शिव गुलाम निवासी अंकुर शुक्ला की भीम आर्मी के एक सदस्य से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला वहीं रफा-दफा भी हो गया लेकिन कुछ समय बाद ही भीम आर्मी के लगभग तीन दर्जन से अधिक दबंगों ने गांव में हमला बोल दिया और शुक्ला परिवार के परिवारीजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आईं. गांव में चीख-पुकार और मोटरसाइकिल पर सवार दबंगों के तांडव को देखकर सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों से लाठी-डंडों के साथ निकले और दबंगो को दौड़ा लिया. इस दौरान कुछ दबंग मोटरसाइकिल छोड़कर दूसरे के साथ भागने में सफल रहे. स्थानीय पुलिस ने भीम आर्मी के दबंगों पर कार्रवाई करने की बजाय चोट खाए ग्रामीणों पर ही कार्रवाई का ताना-बाना बुन डाला.
मामले को दबाने में जुटी पुलिस
ग्रामीण क्षेत्रों में भीम आर्मी के नाम पर एक संगठित गिरोह संचालित हो रहा है. इसमें किसी को भी मारना पीटना और उन्हें झूठे केस में फंसाना आम बात हो गई है. यही कारण रहा कि मामूली कहासुनी के बाद जहां मामला शांत हो जाना चाहिए था वहीं भीम आर्मी के गुंडों ने पूरे गांव में जाकर तांडव मचाया. इसका जीता-जागता सबूत वहां पड़ी हुई मोटरसाइकिलें और अवैध तमंचा हैं. वहीं स्थानीय पुलिस पीड़ित को ही दबाते हुए भीम आर्मी के दबंगों को ही बचाने का काम कर रही है. पीड़ितों के अनुसार अगर कार्रवाई नहीं हुई तो भीम आर्मी के दबंगों के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पुलिसकर्मी हुए थे लाइन हाजिर
फिलहाल अगर मामला पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के संज्ञान में आया तो मामले को दबाने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरने से कोई रोक नहीं सकता. इसका उदाहरण बीते सप्ताह मिल एरिया थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को एक ही थाने से लाइन हाजिर कर दिया था. अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी तक यह बात पहुंचती है या फिर मातहतों द्वारा मामले को दबा दिया जाता है.
क्षेत्राधिकारी सलोन अमित सिंह ने बताया कि, डीह थाना क्षेत्र के पूरे शिवपुरा गांव में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की जांच पड़ताल करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.