Uttar Pradesh News: कांग्रेस की प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा रायबरेली (Raebareli) पहुंची, जहां सभी विधानसभाओं के प्रत्याशियों सहित पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता नकुल दुबे यात्रा के साथ दिखे. यात्रा के दौरान नकुल दुबे (Congress leader Nakul Dubey) ने जहां बीजेपी पर पठान फिल्म के विरोध पर हमला बोलते हुए उसे एक एजेंडा का नाम दिया तो वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी तंज कसा. कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने कहा कि बहुत दिन बाद अखिलेश को अपना घर-परिवार मिला है पहले उसको संभाल लें फिर दूसरों को देखें. उन्होंने कहा कि 2024 में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश के प्रधानमंत्री होंगे.
जगह-जगह यात्रा का स्वागत
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रायबरेली शहर के त्रिपुला चौराहा, कहारों का अड्डा, हाथी पार्क, डिग्री कॉलेज चौराहा, इंदिरा नगर होते हुए बाहर निकली. यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. यात्रा के दौरान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों सुधा द्विवेदी, डॉक्टर मनीष चौहान, सुरेंद्र विक्रम सिंह, अतुल सिंह, देवेंद्र सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भाग लिया. यात्रा के दौरान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने यात्रा को गति दिया. नकुल दुबे ने कहा कि यात्रा चुनावी तैयारी नहीं बल्कि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, निजीकरण के विरोध में निकाली जा रही है और इसे कश्मीर से कन्याकुमारी तक जनसमर्थन मिल रहा है.
बीजेपी-सपा पर बोला हमला
यात्रा के दौरान नकुल दुबे ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी, गरीबी और भ्रष्टाचार बढ़ा है. पठान फिल्म के विरोध पर भाजपाइयों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह उन्हीं का अपना खुद का एजेंडा है, किसी दूसरे का नहीं. वहीं अखिलेश यादव पर भी नकुल दुबे ने हमला बोला और कहा कि, अखिलेश को बहुत दिन बाद अपना घर परिवार मिला है पहले उसे संभालें फिर दूसरों को देखें. दुबे ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी देश के पीएम बनेंगे. यात्रा के दौरान कांग्रेस नेत्री रेनू सिंह, धीरज श्रीवास्तव, पंकज तिवारी सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे.