Raebareli: कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने रायबरेली में जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress workers) महंगाई मुक्त भारत लिखे बैनर हाथ में लेकर तिलक भवन से पैदल मार्च करते हुए विकास भवन और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. महिला मोर्चा की कमान संभाले सरेनी की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुधा द्विवेदी (Sudha Dwivedi) के साथ सैकड़ों महिलाओं ने भी प्रदर्शन में सिलेंडर लेकर भाग लिया. कांग्रेस प्रवक्ता विनय द्विवेदी, जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी के साथ अन्य कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.


महंगाई एक कैंसर है-पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेसियों ने सिर पर सिलेंडर लादे  तिलक भवन से कलेक्ट्रेट परिसर तक पैदल मार्च किया और मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.  इतना ही नहीं सिलेंडर के पास बैठकर महिलाओं ने भी महंगाई का रोना रोया. कांग्रेसियों ने पैदल मार्च करते हुए महंगाई मुक्त भारत का नारा लगाया और महंगाई पर नियंत्रण करने की अपील की. सरेनी विधानसभा की पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुधा द्विवेदी ने सैकड़ों महिलाओं के साथ प्रदर्शन में भाग लिया. सुधा द्विवेदी ने महंगाई को कैंसर का नाम दिया.  


Ram Navami 2022: राम जन्मोत्सव पर रामलला के मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, दर्शन और आरती के समय में हुआ बदलाव


कांग्रेस सरकार में महंगाई नहीं थी-सुधा द्विवेदी
सुधा द्विवेदी ने कहा कांग्रेस सरकार में इतनी महंगाई कभी नहीं हुई. जब चीजें सस्ती थीं तब बीजेपी महंगाई का राग अलाप रही थी और अब जब उनकी सरकार है तो महंगाई पर नियंत्रण कर पाने में खुद अक्षम दिख रहे हैं.  इस बढ़ती कमरतोड़ महंगाई के चलते गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है. सुधा द्विवेदी के साथ आई महिलाओं ने अजब गजब प्रदर्शन किया और महंगाई के खिलाफ आवाज उठाई.


कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा
रायबरेली के कांग्रेस प्रवक्ता विनय द्विवेदी ने कहा, महंगाई की वजह से सांसद सोनिया गांधी के आह्वान पर हम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया हैं. इसके पहले तहसील स्तर पर हम लोगों ने प्रदर्शन किया है और आज जिला स्तर पर प्रदर्शन  कर रहे हैं. रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल आवश्यक उपभोग की वस्तुओं में बेतहाशा महंगाई चल रही है. ऐसी स्थिति में जीना दूभर हो गया है. इस वजह से हम लोग महंगाई मुक्त भारत चाहते हैं. बीजेपी सरकार चीजों को उस कीमत पर लाए जिससे लोग आसानी से अपना जीवनयापन कर सकें.


Chandauli News: किसानों पर आफत, चंदौली में फिर से आग लगने से 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, अधिकारी ने दिए ये निर्देश