Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले संविदा कर्मियों के मुंह का निवाला कार्यदाई संस्था छीनकर प्रताड़ित करने का काम कर रही है. बकाया वेतन के रूप में फर्जी चेक देकर कंपनी ने एक और फ्रॉड करने का भी काम किया है जिसपर नगर पालिका (Raebareli Municipality) द्वारा वित्तीय अनियमितता के आरोप में नटवरलाल पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है. बावजूद इसके संविदा कर्मियों का वेतन भुगतान न करके उन्हें धमकाने का काम नटवरलालों द्वारा किया जा रहा है. इन्हीं आरोपों को लेकर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को संविदा कर्मियों ने ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की जिस पर अधिशाषी अधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.
प्रकृति पर्यावरण नामक संस्था ने डोर टू डोर कूड़ा उठाने का ठेका नगरपालिका से लिया था जिसमें संविदा कर्मियों को इस काम के लिए लगाया गया था जिसकी देखरेख और कार्यों की जिम्मेदारी संस्था के प्रबंधक काशी प्रसाद मिश्रा पर थी लेकिन संविदा कर्मियों के मुंह के निवाले को छीनने का काम संस्था के प्रबंधक काशी प्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया और उन्हें उनके मेहनत का भुगतान भी नहीं किया गया.
ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग
वित्तीय अनियमितता की जानकारी होने पर नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार लोगों ने मुकदमा भी दर्ज कराया जिसके बाद नटवरलाल काशी प्रसाद मिश्रा द्वारा अपनी पत्नी के खाते का एक लाख पचहत्तर हजार रुपये का चेक दे दिया गया जो बाद में फर्जी पाया गया. इस तरह काशी प्रसाद मिश्रा द्वारा संविदा कर्मियों को लगातार परेशान करने का काम तो किया ही जा रहा है साथ ही सरकार को भी गुमराह करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. इसे लेकर नगर पालिका के संविदा कर्मियों ने अधिशासी अधिकारी डॉ आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन दिया और कार्यवाही की मांग की.
लगाया ये आरोप
अजीत राय, अमन कुमार, राकेश, शिवाकांत, विजय, राज कुमार सहित लगभग एक दर्जन से अधिक संविदा कर्मियों ने काशी प्रसाद मिश्रा पर आरोप लगाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही बताया कि काशी नाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर में संविदा कर्मी के रूप में तैनात है. साथ ही प्रकृति पर्यावरण नाम की संस्था का प्रबंधक भी है और वह नगरपालिका में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम भी करवाता है. इस तरह एक साथ दो लाभ के पदों पर रहकर काम करना भी संगेय अपराध है. साथ ही काशी प्रसाद के भाई राम रुचि मिश्रा पर भी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी देने का आरोप लगाया है.
अधिकारी ने क्या बताया
रायबरेली नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी डॉ आशीष कुमार सिंह का कहना है कि, पूर्व में प्रकृति पर्यावरण नाम की संस्था जो डोर टू डोर का काम कर रही थी के प्रबंधक व काम देख रहे काशी प्रसाद मिश्रा पर आरोप है कि लगभग एक लाख 75 हजार रुपये का इन्होंने फर्जीवाड़ा किया है. इस संबंध में यह लोग ज्ञापन देने आए थे. एक प्रार्थना पत्र आया है जिसमें पता लगा है कि हरचंदपुर सीएचसी में भी काशी प्रसाद संविदा कर्मी है. इस मामले में मैं सीएमओ साहब को पत्र लिख रहा हूं. जो जानकारी आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Watch: गाजियाबाद की सोसायटी में गार्ड से मारपीट, आरोपी पर धमकी देने का आरोप, वीडियो वायरल