शहीद की बहन की शादी में भाई बनकर पहुंचे CRPF के जवान, पूरी बात जानकर आंखें हो जाएंगी नम
Raebareli News: शहीद जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति सिंह का विवाह समारोह था. इस दौरान अचानक एक दर्जन से अधिक सीआरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए और बहन की शादी में एक भाई के फर्ज को बखूबी निभाया.
UP News: बीते सोमवार को सीआरपीएफ के शहीद जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति सिंह का विवाह समारोह था. समारोह चल ही रहा था कि अचानक एक दर्जन से अधिक सीआरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए और बहन की शादी में एक भाई के फर्ज को बखूबी निभाया. इतना ही नहीं एक स्थानीय होटल में हुए विवाह समारोह में घर के देहरी से मंडप तक सीआरपीएफ के जवानों ने बहन को अपने साये में पहुंचाया. भाई के उन सभी फर्जों व रस्मों रिवाजों को निभाते हुए जिसने भी देखा सभी की आंखें नम हो गई. वर-वधू पक्ष से आए हुए सभी लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. बहन को ले जाते हुए सीआरपीएफ के जवानों का एक वीडियो वायरल हुआ जो सैनिक फिल्म की याद दिलाता है जिसमें एक शहीद भाई के ना रहने पर उनके मित्रों ने बहन के लिए एक भाई का फर्ज निभाया.
साथी के शहीद होने पर जवानों ने परिवार को कहा था अपना
बता दें कि बीते साल 5 अक्टूबर को सीआरपीएफ के जवान शैलेन्द्र प्रताप सिंह जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए थे. जिसके बाद सीआरपीएफ के जवान शहीद शैलेंद्र प्रताप का पार्थिव शरीर लेकर उनके निवास रायबरेली पहुंचे थे. करुण क्रंदन देखकर सीआरपीएफ के जवानों ने पूरे परिवार को अपना परिवार कहा था और प्रतिज्ञा ली थी कि वह शैलेंद्र प्रताप की कमी को कभी भी महसूस नहीं होने देंगे. यही कारण था कि जब शैलेंद्र की शादी की सूचना मिली तो जवान छुट्टी लेकर एक भाई का फर्ज निभाने यहां पहुंच गए. वहीं जवानों ने रायबरेली पहुंचकर न सिर्फ भाई का फर्ज निभाया बल्कि पिता को आश्वस्त किया कि उनके सैकड़ों बेटे उनके हर सुख दुख में खड़े मिलेंगे.
जवानों का प्रेम और समर्पण देख लोग हो रहे कायल
शैलेंद्र प्रताप की बहन ज्योति की शादी में सीआरपीएफ के जवानों का पहुंचना और उसमें सभी फर्जों का निभाना एक मार्मिक दृश्य था. रायबरेली ही नही पूरे देश में वायरल हो रहे वीडियो की चर्चा है जो भी देख रहा है वह सभी इस शादी में शामिल हुए सीआरपीएफ के जवानों का प्रेम, समर्पण व उनके अपनेपन को देखकर न सिर्फ कायल हो रहा था बल्कि इन जवानों को सलाम भी कर रहा था. वहीं लड़की के पिता ने कहा कि मेरी बेटी ज्योति सिंह की शादी थी. बीते 5 अक्टूबर को मेरा बेटा शैलेंद्र प्रताप सिंह जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया था. जिसके बाद ये सभी जवान इसे अपना घर मान लिए थे. बहन की शादी की सूचना जैसे ही इन लोगों को मिली सभी लोग यहां आ गए और एक भाई के फर्ज को निभाया. इन लोगों ने गिफ्ट में एक एक अंगूठी भी दी और कहा अब आपका एक बेटा नहीं बल्कि सैकड़ों बेटे हैं. इतना कहते-कहते नरेंद्र बहादुर का गला रुंध गया और आंखे नम हो गयी.
यह भी पढ़ें-