UP Election 2022: रायबरेली में दिनेश शर्मा ने खेला इमोशनल कार्ड, सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव को लेकर कही ये बात
UP Assembly Election 2022: दिनेश शर्मा ने कहा कि चाहे सोनिया गांधी रही हों या मुलायम सिंह रहे हों या फिर अखिलेश यादव कोई भी रामलला के दर्शन के लिए नहीं पहुंचा. रामलला का अपमान किया.
UP Assembly Election 2022: रायबरेली (Raebarel) में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) ने हरचंदपुर और सदर विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित किया. हरचंदपुर में राकेश सिंह के समर्थन में संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को मैं बाबूजी कहता था और जब मैं एक बार बाबू जी से मिला तो उन्होंने कहा कि दिनेश सिंह तो अच्छे हैं ही राकेश सिंह उनसे भी अच्छे हैं इसलिए राकेश को अपने साथ लो और हरचंदपुर विधानसभा पर कमल खिलाओ यह बाबूजी की अंतिम इच्छा थी. अब हम लोगों को बाबूजी की अंतिम इच्छा जरूर पूरी करनी है.
विपक्ष हताश हो चुका है-दिनेश शर्मा
इस तरह दिनेश शर्मा ने जहां इमोशनल कार्ड खेला वहीं विपक्ष पर भी हमला बोलने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के बाद विपक्षी हताश हो चुके हैं और जान गए हैं कि वे पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हार चुके हैं. दिनेश शर्मा ने हरचंदपुर विधानसभा के अचलेश्वर मंदिर के प्रांगण में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह को जिताने की अपील की.
हिंदुत्व को लेकर विपक्ष को घेरा
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि कुछ लोग पहले तिलक तराजू और तलवार का नारा लगाते थे अब वे कोट के ऊपर जनेऊ दिखाते हैं लेकिन हम जहां थे वहीं हैं. बाएं हाथ से अब लोग घंटा बजा रहे हैं. बांए हाथ से जनेऊ दिखा रहे हैं लेकिन हनुमान चालीसा पढ़ते-पढ़ते आगे की लाइन ही भूल जाते हैं. उनको आगे का आता ही नहीं है. इस तरह दिनेश शर्मा ने हिंदुत्व को लेकर विपक्ष को घेरने का प्रयास किया.
ये लोग रामलला के दर्शन के लिए नहीं गए-दिनेश शर्मा
दिनेश शर्मा ने कहा कि चाहे सोनिया गांधी रही हों या मुलायम सिंह रहे हों या फिर अखिलेश यादव कोई भी रामलला के दर्शन के लिए नहीं पहुंचा. रामलला का अपमान किया. इसलिए नहीं पहुंचे कि उनके ऊपर सांप्रदायिकता का कोई ठप्पा ना लगे. वहीं हमारे बाबाजी हैं कि दीपावली के दिन पूरे मंत्रिमंडल को लेकर दिया जलाने रामलला के दरबार में पहुंच गए. दिनेश शर्मा ने काशी का भी जिक्र किया और कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने नंगे पांव बनारस की गलियों से जाकर गंगा मैया में डुबकी लगाई. जिसके बाद चारों तरफ बम बम भोले की गूंज गुंजायमान होने लगी .
हिंदुओं-मुसलमानों को बराबर लाभ मिला-दिनेश शर्मा
दिनेश शर्मा ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो शांतिप्रिय लोगों के घर के बाहर चिपका कर जाते थे कि यह घर खाली है और लोग घर खाली करके चले भी जाते थे लेकिन हमारी सरकार में एक भी इस तरह की अराजकता नहीं हुई. पिछले 5 सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ. जो लाभ हिंदुओं को मिला वही मुसलमानों को भी मिला क्योंकि हमारी सरकार सबका विकास, सबका साथ के भरोसे पर विश्वास करती है. डॉ दिनेश शर्मा ने राकेश सिंह को जिताने की पुरजोर अपील की और अंत में फिर उन्होंने बाबूजी के अंतिम सपने को साकार करने की बात कही.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के 'यादव लैंड' में किसका लराएगा झंडा, समाजवादी पार्टी या बीजेपी का?