Uttar Pradesh News: प्रशासन आपके द्वार की तर्ज पर यूपी में रायबरेली (Raebareli) के शिवगढ़ ब्लाक के रायपुर नेरुआ गांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मौर्य ने जनता की समस्याओं को गांव में ही निस्तारित करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर तंज कसते हुए कहा कि तीन दिन में ही यूपी छोड़कर कांग्रेसी भाग खड़े हुए. डिप्टी सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बेरोजगार बताने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा राम भक्तों को मंदिर खुलने का इंतजार है, इसलिए अगले साल के एक जनवरी को मंदिर खुल जाएगा.
क्या कहा डिप्टी सीएम मौर्य ने
शिवगढ़ के ग्राम पंचायत रायपुर नेरुआ में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे. चौपाल में मौर्य ने कहा गांव की समस्या का गांव में समाधान का आयोजन हो रहा है. इसमें चकरोड, तालाब, बंजर भूमि आदि को लेकर जो भी समस्याएं होंगी उसका प्रशासन तत्काल निस्तारण करेगा. केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि सरकार ने मुफ्त राशन की तिथि को बढ़ा दिया है. सरकार ने गरीबों के लिए गोल्डन कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा में रोजगार आदि की व्यवस्था कर रखी है. इससे गरीबों को सहूलियतें मिल रही हैं.
अखिलेश खुद बेरोजगार-मौर्य
उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यात्रा पूरी तरह फ्लॉप रही. यही कारण रहा कि तीन दिन में ही यूपी छोड़कर भाग खड़े हुए. वहीं अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी शासित राज्यों में बेरोजगार कुंवारे ही नहीं बेरोजगार बाप भी हैं. इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा अखिलेश यादव इस समय खुद बेरोजगार हैं. जनता ने बीजेपी की सरकार बनाकर उन्हें खुद बेरोजगार कर दिया है. इसलिए सभी उनको बेरोजगार ही नजर आ रहे हैं, बेरोजगारी सत्ता में न रहने को बोलते हैं. मौर्य ने विरोधियों पर तंज कसते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने लोगों से अमेठी की तरह रायबरेली से भी इस बार के लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने की अपील की.
राम विरोधियों के पेट में दर्द-मौर्य
डिप्टी सीएम ने कहा कि, राम भक्तों को राम मंदिर खुलने का जबरदस्त तरीके से इंतजार है. इसलिए आगामी वर्ष के एक जनवरी को दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री ने कहा है कि एक जनवरी तक मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. इससे राम भक्त जहां फूला नहीं समा रहा है तो वहीं राम विरोधियों के पेट में दर्द शुरू हो गया है. शिक्षा निदेशालय के प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट होने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की वजह से यह गलतफहमी पैदा हुई है, जो जहां था वहीं रहेगा.
कार्यक्रम के अंत में डिप्टी सीएम ने बैंक सखी, विद्युत सखी सहित ऐसे लोग जो समाज के लिए काम कर रहे हैं उन्हें अंग वस्त्र व डिवाइस देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदेव पाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
Gorakhpur: सीएम योगी के मुरीद हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, तारीफ में कह दी बड़ी बात