Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में ईरानी गैंग के चार फरार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. एसओजी टीम (SOG team) और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश और एक सिपाही घायल हो गया. घायलों को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में इसी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार किए गए थे जबकि चार अन्य फरार होने में सफल रहे. मुखबिर की सूचना पर जिला छोड़कर जा रहे फरार चारों बदमाशों की घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया. डलमऊ लालगंज रोड पर स्थित कनहा गांव के पास मुठभेड़ हुई.
फिराक में थे एमपी भागने की
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में बीते शुक्रवार को रात में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया जबकि अन्य लुटेरे फरार हो गए थे. इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगी थीं. इसी दौरान एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी को सूचना मिली कि फरार बदमाश कार पर सवार होकर डलमऊ से लालगंज होते हुए मध्य प्रदेश भागने की फिराक में है. सूचना पर पुलिस ने डलमऊ लालगंज मार्ग स्थित कनहा गांव के पास घेराबंदी कर दी.
फायरिंग करने लगे
पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें मध्य प्रदेश प्रांत के उमरिया जिले के रहने वाले इरफान अली और इजमाम अली के पैर में गोली लगी. दोनों जौनपुर जिले के शाहगंज में रह रहे थे. वहीं पठान और राहुल सक्सेना को पुलिस ने पकड़ लिया है. ये सभी ईरानी गैंग के सदस्य हैं. पकड़े गए बदमाशों के पास से एक कार और दो तमंचे बरामद हुए हैं.
दे चुके हैं लूट की कई घटनाओं को अंजाम
ये लोग मूलतः मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. वहां से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल वाले जिलों में गैंग बनाकर लूट को अंजाम देते थे. ये रायबरेली में भी लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जल्द ही इस टीम के सदस्यों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. उसी क्रम में एसओजी टीम ने ईरानी के सदस्यों का भंडाफोड़ किया.
एएसपी ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि, फरार चल रहे ईरानी गैंग के सदस्यों की सूचना पुलिस को मिली कि वे जिला छोड़कर कहीं बाहर निकलने की फिराक में हैं. डलमऊ लालगंज मार्ग स्थित कनहा गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी कर ली जिसमें बदमाशों ने फायरिंग की. फायरिंग में दो बदमाश और एक सिपाही को गोली लगी. सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. ये लोग ईरानी गैंग के सदस्य हैं और मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं. ये उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ और जौनपुर में रह रहे थे. वहीं से पूर्वाचल के जिलों में लूट को अंजाम देते थे. इन लोगों पर कई मुकदमे दर्ज हैं. पूछताछ की जा रही है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
UP Politics: सपा के साथ रिश्तों पर बोले ओपी राजभर, गठबंधन टूटा तो इस दल के साथ जाने के दिए संकेत