Raebareli News: यूपी में इन टप्पेबाज महिलाओं की कहानी हैरान करने वाली, ऐसे फंसाती हैं जाल में, 4 गिरफ्तार
Raebareli News: एसपी ने बताया, इनके द्वारा बछरावां थाना क्षेत्र में भी घटना की गई थी, उन्होंने एक कस्टमर को घेर कर 15 हजार निकाल लिए. इन पर अयोध्या, आजमगढ़ और अन्य जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं.
Uttar Pradesh News: अंतरराज्यीय महिला टप्पेबाजों का एक बड़ा गैंग उत्तर प्रदेश के शहरों में सक्रिय है जो ई रिक्शा या ऑटो में बैठी हुई सवारियों के साथ टप्पेबाजी का काम करती हैं. ऐसी ही घटना रायबरेली (Raebareli) शहर कोतवाली क्षेत्र में सामने आई है, जिसमें टप्पेबाजी करती हुई एक महिला रंगे हाथों पकड़ी गई. पुलिस (Raebareli Police) ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. शहर में सक्रिय तीन अन्य टप्पेबाज महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन्हें संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया. गिरफ्तार की गई महिलाओं पर अलग-अलग जनपदों में टप्पेबाजी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
चार टप्पेबाज महिलाओं को भेजा जेल
बीते सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास ई रिक्शा पर बैठी एक महिला के साथ टप्पेबाजी हुई. टप्पेबाजी करते हुए पीड़ित महिला ने रंगे हाथों दूसरी महिला को पकड़ लिया और चौराहे पर बने बूथ पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे शहर कोतवाल संजय त्यागी ने पकड़ी गई टप्पेबाज महिला को हिरासत में लिया और कोतवाली ले गए. सूचना पर डिप्टी एसपी सिटी वंदना सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और टप्पे बाज महिला से पूछताछ की. पूछताछ में तीन अन्य टप्पेबाज महिलाओं के होने की जानकारी मिली. हिरासत में ली गई महिला की निशानदेही पर अन्य टप्पेबाज महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया. कुल चार टप्पेबाज महिलाओं को पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.
कैसे बनाती हैं लोगों के अपना शिकार
टप्पेबाज महिलाओं का गैंग आजमगढ़, गोरखपुर जैसे जनपदों से संबंध रखता है. वह अन्य जनपदों में जाकर ई रिक्शा पर बैठे सवारियों को मुख्यतः महिलाओं को अपना निशाना बनाती हैं. जब तक पुलिस मामला समझती है तब तक यह लोग जनपद छोड़कर दूसरे जनपद में पहुंच जाते हैं, लेकिन रायबरेली में आमजन व पुलिस की सक्रियता के चलते वे अपनी मंशा में सफल नहीं हो सकीं. हिरासत में ली गई महिलाओं पर अलग-अलग जनपदों में कई मुकदमे दर्ज किए गए हैं. फिलहाल जिस तरह कड़ाके की ठंड में भी पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, डिप्टी एसपी सहित सभी पुलिसकर्मी सघन चेकिंग अभियान कर रहे हैं. उससे कहीं न कहीं वारदातों में कमी आई है.
पुलिस अधीक्षक ने इसपर क्या बताया
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि, नौ तारीख की शाम को एक महिला द्वारा एक सूचना दर्ज कराई गई कि वह ई रिक्शा में बैठी थी. उसी रिक्शे में उसके साथ तीन चार महिलाएं और बैठी थीं और फिर उन्हीं महिलाओं में से एक महिला ने उसका चेन काट लिया. इस सूचना पर तत्काल चेकिंग कराई गई और चेकिंग के बाद पुलिस तीन-चार महिलाओं को पकड़ने में सफल रही. इन महिलाओं ने अपना पता आजमगढ़ और गोरखपुर का बताया है. इसे वेरीफाई करने के लिए टीमें भेजी गई हैं.
एसपी ने आगे बताया कि, इन महिलाओं से और पूछताछ करने पर यह भी पता चला है कि इनके द्वारा तीन-चार दिन पहले बछरावां थाना क्षेत्र में भी एक टप्पे बाजी की घटना की गई थी. जहां उन्होंने एक कस्टमर को घेर कर 15 हजार निकाल लिए थे. इनके बारे में और जानकारी करने पर पता चला है कि इनके खिलाफ पहले से अयोध्या, आजमगढ़ और अन्य जनपदों में भी तीन चार मुकदमे दर्ज हैं. अन्य मुकदमों का भी पता लगाया जा रहा है और उनसे पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.