Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में रायबरेली पुलिस (Raebareli Police) को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब एक चोर के पास से पांच लग्जरी गाड़ियों सहित चाबी के गुच्छे का क्लोन और अन्य सामान बरामद हुए. पकड़ा गया शातिर लखनऊ का निवासी है और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ियों को चोरी करता था. वे उनके फर्जी कागजात बनवाकर उन्हें बेच देते थे. पकड़े गए युवक को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के तिलिया कोट से गिरफ्तार किया गया है. इसके आधा दर्जन से ज्यादा साथी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली सदर कोतवाली पुलिस टीम और एसओजी की टीम को पच्चीस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.


बरामद हुईं थीं 31 लग्जरी गाड़ियां
बीते चार अगस्त को रायबरेली पुलिस ने आधा दर्जन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 31 लग्जरी गाड़िया बरामद की थी जिनकी कीमत करोड़ो में थी लेकिन उनके कुछ साथी फरार थे. सदर कोतवाली और एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपियों में से एक कोतवाली क्षेत्र के तिलिया कोट मोहल्ले में मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापा मारा और लखनऊ निवासी रजत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में बताया कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में लग्जरी कारों की रेकी करते थे और मौका मिलने पर अपने पास मौजूद चाभियों से उन्हें चुराकर ले आते थे.


UP Politics: क्या नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट के तौर पर नहीं मानते अखिलेश यादव, सपा प्रमुख के जवाब से उठा सवाल


पांच लग्जरी गाड़ियां बरामद
टोटल लास वाली गाड़ियों को खरीद कर उनके नंबर से चुराई गई गाड़ी के कागजात बनवाकर उन्हें अच्छी कीमत में बेच देते थे. उसकी निशान देही पर पुलिस ने पांच लग्जरी गाड़िया जिसमें फॉर्च्यूनर, वरना, आई ट्वेंटी, क्रेटा, आदि बरामद किया है जिनकी कीमत लगभग एक करोड़ से ऊपर है. फिलहाल पुलिस टीम के इस खुलासे पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को पच्चीस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की. साथ फरार पांच आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.




एसपी ने क्या बताया
रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया, अभी कुछ दिन पहले जनपद में 31 गाड़ियां पकड़ी गईं थी और गैंग को सामने लाया गया था उसमें से कुछ वांछित व्यक्ति रह गए थे. उसी वांछित व्यक्तियों में से एक रजत शर्मा था जो कि लखनऊ की रहने वाली है. उनके ऊपर पच्चीस हजार रुपए का इनाम भी है. उनको गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर 5 लग्जरी कार बरामद की गई है जिनकी मार्केट वैल्यू एक करोड़ के आसपास है. इन कारों में फॉर्च्यूनर, आई ट्वेंटी, क्रेटा, वरना और स्विफ्ट सहित 5 गाड़ियां है. इनको अलग-अलग जगहों से चोरी करके उसका इंजन नंबर, चेचिस नंबर, टेंपर करके रजिस्ट्रेशन नंबर बदल करके दूसरे ग्राहकों को देकर मिलने वाले पैसे को अपने नाम जमा करते थे. 


तीन की गिरफ्तारी का प्रयास
एसपी ने आगे बताया कि, इस कड़ी में अभी कुछ और व्यक्तियों को पकड़ा जाना है. पांच में से दो व्यक्ति अभी जेल में हैं जिनको वारंट बेल पर अपने यहां लिया जाएगा. बाकी तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इनकी गिरफ्तारी से और भी कई गाड़ियों के बरामद होने की संभावना है. कोतवाली पुलिस और एसओजी की ज्वाइंट ऑपरेशन टीम ने काम किया है. इस टीम को मेरी तरफ से पच्चीस हजार का इनाम भी दिया गया है. आरटीओ को लेकर उसके ऊपर भी काम हो रहा है. कुछ लोगों से पूछताछ की गई है. एक दलाल जेल गया था और इस रैकेट से जुड़े हुए कुछ लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


UP Politics: PM कैंडिडेट के तौर पर नीतीश कुमार के बाद अब अखिलेश यादव की चर्चा, सपा सांसद ने किया बड़ा दावा