रायबरेली: किसानों और पुलिस के बीच हुए बवाल का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामला को लेकर सियासत भी देखने को मिल रही है. बीते मंगलवार को काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समर्थकों के साथ हरचंदपुर के कमंगलपुर गांव पहुंचे थे. वहां पीड़ितों के साथ  मिलकर कांग्रेस नेता ने सरकार पर जमकर हमला किया था. वहीं, आज सुनील सिंह साजन की अगुवाई में सपा का प्रतिनिधिमंडल गुनावर गांव पहुंचा और गांव वालों से बात कर सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए अधिकारियों तक को लिस्ट बनाने की धमकी दे डाली. सपा के प्रतिनिधिमंडल में एमएलसी सुनील साजन के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय के साथ जिले के अन्य विधायक भी मौजूद रहे. 


अलर्ट मोड पर था पुलिस प्रशासन 
गुनावर कमंगलपुर पहुंचे सुनील साजन ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए ग्रामीणों को न्याय दिलाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह किसानों की जमीनों पर भू माफिया अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं उसका सपा विरोध करती है. एमएलसी सुनील साजन के प्रतिनिधिमंडल के आने से पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था और पूरे गांव को छावनी में तब्दील किया गया था.  


लोग लड़ रहे हैं अपनी लड़ाई 
सुनील साजन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ''हम लोग रायबरेली के गुनावर गांव में आए हैं. बीजेपी के गुंडे पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक जो गरीब लोग हैं उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं. अन्याय पूरे प्रदेश में हो रहा है. गांव में आने के बाद पीड़ित महिलाओं और पीड़ित लोगों से बात करने के बाद एक बात समझ में आई कि अन्याय हुआ है. जो सरकार ये कहती है कि जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही हैं, उन्हीं सरकार के लोग गरीबों की जमीन को कब्जा कर रहे हैं. उनके घर गिरवा रहे हैं. पुलिस उनकी मदद करने के बजाय उन्हीं पर एफआईआर लिख रही है, उन्हीं को जेल भेज रही है. गांव में दहशत फैली हुई है और सन्नाटा देखा जा सकता है. गांव की महिलाओं और लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं कि इतना सब होने के बाद भी लोग अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं.'' 


जनता देगी जवाब 
सुनील साजन ने कहा कि ''गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिए अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल यहां भेजा है. उन्होंने कहा है कि गांव के लोगों से कह देना कि परेशान ना हों उनकी लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ेगी. इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ेगी, यह प्रतिनिधिमंडल लड़ेगा. किसी की भी जमीन हम लोग नहीं उजड़ने देंगे और जो पुलिस और अधिकारी उनकी मदद कर रहे हैं हम लोग उनकी भी सूची बना रहे हैं. जिनकी जिम्मेदारी सुरक्षा देने की है वो आज गुंडों की तरफ से पैरवी कर रहे हैं. योगी सरकार में जो गरीबों, दलितों पर अत्याचार हो रहा है, शोषण हो रहा है, उनको अपमानित किया जा रहा है इसका बदला जरूर उत्तर प्रदेश के सम्मानित जनता 2022 में दे देगी.''


जारी है सियासत 
रायबरेली का गुनावर कमंगलपुर गांव राजनीति का अखाड़ा बन चुका है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों मिलकर बीजेपी पर हमलावर हैं. ग्रामीणों ने बीजेपी एमएलसी दिनेश सिंह के भाई गणेश सिंह पर जबरन चकबंदी करवाकर जमीन हथियाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद सभी पार्टियां इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरने में जुट गई हैं. 


ये भी पढ़ें: 


राजद्रोह के मुकदमों से लेकर लव जेहाद तक... जानिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जवाब