Raebareli News: प्रेमी-प्रेमिका को पकड़कर गांव वाले ले गए थाने, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस ने करा दी दोनों की शादी
UP News: परिवार के राजी होने पर विवाह के बाद दोनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. फिलहाल पुलिस सहित स्थानीय लोगों को भी उन्हें मिलवाने और शादी कराने का सुखद एहसास है.
Uttar Pradesh News: यूपी के रायबरेली (Raebareli) में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस (Raebareli Police) के हवाले तो कर दिया लेकिन उनके साथ जीने मरने की कसमें खाते देख पुलिस और ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों से बात कर शादी के लिए राजी किया. इसके बाद गलथरेश्वर मंदिर में दोनों की रीति रिवाज से शादी करवाई गई. प्रेमी युगल ने मंदिर में सात फेरे लिया और साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए विवाह धर्म निभाने का वचन दिया. मामला डीह थाना क्षेत्र का है.
डीह थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी श्री कृष्ण गांव की ही रहने वाली अपनी प्रेमिका रेशमा से मिलने पहुंच गया. दोनों को एक साथ देख ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने ग्राम प्रधान अमित श्रीवास्तव और प्रेमी युगल के परिजनों को बुलाकर बात की और सजातीय होने के कारण दोनों पक्ष राजी हो गए. इसके बाद वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति में दोनों को शादी के बंधन में बंधवा दिया. शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल चुकी है.
चेहरे पर दिखी खुशी
दोनों पक्षों के परिजनों के राजी होने के बाद प्रेमी युगल ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और जीवन भर साथ निभाने का वादा किया. दोनों पक्षों के राजी होने और अपनी ड्रीम गर्ल के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने की खुशी प्रेमी युगल के चेहरे पर देखने को मिली. फिलहाल पुलिस सहित स्थानीय लोगों को भी प्रेमी युगल को मिलवाने और उनकी शादी कराने का सुखद एहसास है.
एएसपी ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, थाना डीह का यह मामला है. शुरुआत में एक युवक और एक युवती को गांव के लोगों ने पकड़ा और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह बात सामने आई कि दोनों लोग आपस में प्रेम करते थे. थाना डीह की पुलिस और वहां के ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों को लेकर बातचीत की. दोनों पक्षों के राजी होने पर गलथरेश्वर मंदिर में दोनों की शादी कराई गई, अब दोनों लोग सुखी हैं.
Exclusive: आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा का छलका दर्द, कहा- 'हम पति-पत्नी इतने बदनसीब हैं कि...'