UP MLC election: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) में विधान परिषद सदस्य पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ और 4 बजे समाप्त हुआ. चार बजे तक जिले में कुल 99.35% मतदान हुआ. जनपद में कुल 18 विकासखंड हैं जिनको बूथ बनाया गया था. इन बूथों पर स्टेट फोर्स के साथ साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई थी. जनपद में कुल 4 प्रत्याशियों ने एमएलसी पद के लिए पर्चा भरा था जिसमें बीजेपी से दिनेश प्रताप सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, सपा से जिलाध्यक्ष वीरेंद्र शंकर सिंह, वीरेंद्र यादव और दो निर्दलीय वीरेंद्र सिंह, मनीष कौशल शामिल है.


सोनिया गांधी ने वोट नहीं डाला
जनपद में अलग-अलग बूथों पर जनप्रतिनिधियों ने अपने मत का प्रयोग किया. राही ब्लॉक में बने बूथ पर कुल 215 मतदाता थे जिसमें कुल 214 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. एक मत का प्रयोग नहीं हुआ जो सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का था. जिले की सांसद सोनिया गांधी एमएलसी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने नहीं पहुंचीं और ना ही किसी प्रकार की कोई सूचना ही प्राप्त हुई. इसी तरह अन्य बूथों पर भी जनप्रतिनिधियों ने अपने मतों का प्रयोग किया. कुल 18 बूथों में 8 बूथों पर शत प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें शिवगढ़, बछरावां, खीरों, डलमऊ, दीन शाह गौरा, रोहनिया, ऊंचाहार, सलोन विकासखंड शामिल है.


Ayodhya में बेहद भव्य तरीके से मनायी जाएगी रामनवमी, रामलला को लगेगा 50 व्यंजनों का भोग, लाइव प्रसारण भी होगा


बुलडोजर बना चर्चा का विषय
एमएलसी चुनाव में भी बुलडोजर का क्रेज देखने को मिला. कई मतदाता बुलडोजर पर बैठकर अपने मत का प्रयोग करने लालगंज विकासखंड के बूथ पर पहुंचे.  बुलडोजर पर बैठकर मत का प्रयोग करने पहुंचे मतदाताओं की खूब चर्चाएं हुईं. बुलडोजर चुनाव के दिन का आकर्षण का केंद्र भी बना रहा. लोग चर्चाएं भी करते दिखे और बुलडोजर पर बैठकर अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे. ग्राम प्रधान बन्ना मऊ सुजीत कुमार सिंह अन्य जनप्रतिनिधियों को भी बुलडोजर पर बैठाकर मतदान करवाया. मतदाताओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला. मतदान के बाद सुजीत ने कहा कि हम लोग उत्साह के साथ बाबा (योगी आदित्यनाथ) के पक्ष में मतदान करने आए हैं. 


कितने मतदाताओं ने वोट डाला
एमएलसी के चुनाव में मतदान करने का उत्साह उस समय भी दिखा जब एक विकलांग घिसटते हुए मतदान केंद्र के अंदर पहुंचा और अपने मत का प्रयोग किया.  संजय कुमार नाम के यह व्यक्ति क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, राही ब्लॉक में बने बूथ पर सुबह ठीक 8 बजे पहुंच गए और अपने मत का प्रयोग करने के बाद कहा कि विकलांगता मतदान में बाधक नहीं है. जो विकास कराएगा और जिससे जिले का विकास होगा उसी को वोट दिया है. जिले का विकास हमारी प्राथमिकता है. इसी तरह 2,480 कुल मतदाताओं में 2,464 मतदाताओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक अपने मत का प्रयोग किया.


प्रत्याशियों ने क्या कहा
जहां सपा प्रत्याशी वीरेंद्र शंकर सिंह उर्फ वीरेंद्र यादव ने बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. लगातार जनप्रतिनिधियों की प्रताड़ना की जा रही है. वहीं बीजेपी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा हमने पिछले 12 सालों से लगातार जनप्रतिनिधियों की सेवा की है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विकास कार्यों और हमारी सेवा की बदौलत इस बार हैट्रिक लगेगी. हमारी जीत सुनिश्चित है. विपक्ष का आरोप पूरी तरह निराधार है. इस बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. 


सपा विधायक ने क्या कहा
ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडे ने अपनी ही पार्टी के भितरघातियों पर नाराजगी व्यक्त की. अपरोक्ष रूप से स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कभी बसपा में तो कभी बीजेपी में रहने वाले आज सपा में आने के बाद भी भितरघात कर रहे हैं. ऐसे लोगों की शिकायत राष्ट्रीय अध्यक्ष से करूंगा और कार्रवाई की मांग भी करूंगा.


CM Yogi kanya Pujan: गोरखनाथ मंदिर में आज कन्या पूजन करेंगे सीएम योगी, श्री राम जन्मोत्सव में भी होंगे शामिल