रायबरेली में वोटिंग के बीच राहुल गांधी पहुंचे मंदिर, पिपलेश्वर हनुमान जी के लिए आशीर्वाद, सामने आई तस्वीर
Raebareli Lok Sabha Seat पर मतदान में कथित गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद Congress प्रत्याशी राहुल गांधी संसदीय क्षेत्र पहुंचे और मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण में सोमवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. इस बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे और यहां पिपलेश्वर हनुमान जी के दर्शन किए. मंदिर में दर्शन के बाद राहुल ने लोगों से मुलाकात की और फोटो भी क्लिक कराई.
राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंचकर सबसे पहले पिपलेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. जहां वो पूजा अर्चना करते देखे जा सकता है. राहुल गांधी को देखकर मंदिर में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद उन्होंने लोगों से साथ फोटो खिंचवाई और बात की.
बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी ऐसे समय में रायबरेली पहुंचे हैं जब कांग्रेस पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि कई बूथों पर मतदान के दौरान गड़बड़ियां हो रही है. पूजा के बाद राहुल गांधी यहां से बछरावां के बूथों पर गए और निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी बात की और ये जाना कि बूथों का क्या हाल है. यहाँ से होते हुए वो आगे हरचंदपुर विधानसभा से होते हुए पूरे रायबरेली में मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेंगे.
रायबरेली सीट पर राहुल गांधी का भारतीय जनता पार्टी के नेता और योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से मुकाबला है. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हैं. रायबरेली कांग्रेस का गढ़ रही है. इस सीट से उनकी मां सोनियां गांधी चार बार सांसद रही है इस बार राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर बरसों से कांग्रेस पार्टी की कब्जा रहा है.
राहुल गांधी भी रायबरेली में तमाम बूथों पर जा रहे हैं..ऐसी ही तस्वीर कन्नौज लोकसभा में वोटिंग के दौरान दिखाई दी थी, जब समाजवादी पार्टी द्वारा वोटिंग में वोटिंग में गड़बड़ी की शिकायत के बाद अखिलेश यादव खुद तमाम बूथों का निरीक्षण करने निकल पड़े थे.
कैसरगंज में एक ही मुद्दा है 'बृजभूषण सिंह', बीजेपी सांसद बोले- करण भूषण सिंह मारेंगे...