Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में गोकशी के मामले में वांछित एक अपराधी ने गले में तख्ती डालकर थाने में सरेंडर कर दिया. तख्ती पर लिखा था पुलिस मुझे ढूंढ रही थी लेकिन मैं खुद थाने में सरेंडर कर रहा हूं. इससे डलमऊ पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है. माना जा रहा है कि डलमऊ पुलिस आरोपी को ढूंढने में असफल रही. आरोपी के आत्मसमर्पण करने से पुलिस की साख बच पाई. फिलहाल आरोपी को पुलिस जेल में भेजकर खुद अपनी पीठ थपथपा रही है.


2019 में गोकशी का मुकदमा दर्ज
डलमऊ थाना क्षेत्र के शेखबड़ा गांव के रहने वाले ताज मोहम्मद पर 2019 में गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. तब से वह वांछित चल रहा था. ताज मोहम्मद की तलाश डलमऊ पुलिस पूरे सरगर्मी के साथ कर रही थी लेकिन उसको पकड़ने में पूरी तरह नाकाम रही. मगर मंगलवार को ताज मोहम्मद अपने गले में तख्ती टांग कर खुद डलमऊ कोतवाली पहुंचा. तख्ती में लिखा था कि पुलिस मुझे तलाश रही है लेकिन मैं खुद आत्मसमर्पण करने थाने पहुंच गया हूं. आरोपी को थाने में देखकर थानाध्यक्ष समेत सभी के होश उड़ गए, पुलिस ने अपनी साख बचाने के लिए तत्काल उस पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.


Lucknow News: सिंगर सपना चौधरी को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 8 जून तक बढ़ी अंतरिम जमानत


डलमऊ थाने पर लग रहे गंभीर आरोप
वांछित आरोपी के थाने में आत्मसमर्पण के बाद डलमऊ पुलिस अपनी पीठ खुद ही थपथपाने से बाज नहीं आ रही है जबकि यही डलमऊ पुलिस इसी आरोपी को ढूंढ नहीं पा रही थी. यही नहीं डलमऊ थाना क्षेत्र में अपराध और अपराधियों की बाढ़ सी आ गई है. अपराधिक मामलों को दबाने में माहिर थानाध्यक्ष उच्च अधिकारियों को भी गुमराह करने में माहिर हो चुके हैं. ओवरलोडेड ट्रकों से लेकर अन्य धंधों में डलमऊ पुलिस की पूरी संलिप्तता पाई जाती है लेकिन पुलिस महकमे के मुखिया तक मामला पहुंचने से पहले ही दबा दी जाती है.


पुलिस तलाश कर रही थी- एसएसपी
रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ताज मोहम्मद नाम का एक अपराधी है. जिसके ऊपर सात मुकदमे दर्ज हैं और यह थाना डलमऊ के टॉप टेन अपराधियों में से एक है. मूलत: 2019 का गोकशी का एक मुकदमा है. उसके खिलाफ वारंट था. उसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इसी क्रम में यह पुलिस के दबाव में एक तख्ती लेकर थाने में हाजिर हो गया.


UP Assembly: अखिलेश यादव ने विधानसभा में आजम खान को लेकर BJP पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?