Raebareli: पारिवारिक कलह की वजह से कुएं में कूदकर महिला ने दी जान, बेटी को लोगों ने निकाला सुरक्षित
अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सीओ डलमऊ अशोक कुमार का कहना है कि कामता प्रसाद की पत्नी पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर कुएं में कूद गई.
Raebareli News: रायबरेली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने पारिवारिक कलह की वजह से कुएं में छलांग लगा दी. घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सराय तुलाराम गांव की है. मां को बचाने के लिए 14 वर्षीय बेटी भी पीछे पीछे कुएं में कूद गई. मां-बेटी के कुएं में छलांग लगाने की सूचना पाकर परिजन और ग्रमीण इकट्ठा हो गए. उन्होंने आनन-फानन दोनों को कुएं से बाहर निकालने के लिए अभियान शुरू किया. लोगों ने दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा गया. अस्पताल में मां को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गनीमत रही की बच्ची सुरक्षित बच गई. डॉक्टरों का कहना है कि बेटी की हालत अब खतरे से बाहर है.
मां ने कुएं में लगाई छलांग
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सराय तुलाराम गांव निवासी कामता प्रसाद की पत्नी प्रीति का परिवार में झगड़ा हुआ. झगड़े से आहत प्रीति ने बगल के कुएं में खुदकुशी करने के लिए छलांग लगा दी. मां को बचाने के लिए पीछे पीछे बेटी मोहनी भी कुएं में कूद पड़ी. आनन फानन पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.
बचाने के लिए बेटी भी कूदी
अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. सीओ डलमऊ अशोक कुमार का कहना है कि ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कामता प्रसाद की पत्नी पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर कुएं में कूद गई. मां को बचाने के लिए दौड़ी 14 वर्षीय बेटी ने भी कुएं में छलांग लगा दी. प्रीति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बेटी की स्थिति खतरे से बाहर है. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.