(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raebareli: ईंट भट्टे पर काम कर रहे महिला और पुरुष साथ में मिले, फिर दबंगों ने दी तालिबानी सजा
Raebareli Crime News: पिटाई और तालिबानी सजा का वीडियो वायरल होने के बाद हरचंदपुर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की.
Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में ईंट भट्टे पर काम कर रहे एक पुरुष व महिला एक साथ पाए जाने पर गांव के कुछ दबंगों ने उन्हें तालिबानी सजा दी. दबंगों ने महिला और पुरुष को पकड़कर उन्हें लात घूसों और ईंट से जमकर मारा. मारपीट का वीडियो वायरल (Viral Video) होने पर आनन-फानन मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की. जिसके बाद 10 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने जेल भेज दिया. हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रुस्तम खेड़ा गांव के पास ईट भट्टे का मामला है.
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पास स्थित एक भट्टे पर पीलीभीत निवासी युवक काम करता था. वह गांव की एक महिला के साथ अपनी झुग्गी में बैठा मिला. जिसको गांव के ही दिनेश पासी, रामहित, रति पाल सहित लगभग 10 लोग मौके पर पहुंचे और महिला और पुरुष को घसीटते हुए लोगों ने पहले जमकर पिटाई की फिर महिला के बाल पकड़कर उसे कच्ची ईंटों से मारा. दोनों की जमकर पिटाई और तालिबानी सजा का वीडियो वायरल होने के बाद हरचंदपुर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने वीडियो में दबंगई दिखा रहे दस लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था
हरचंदपुर थाना क्षेत्र के रुस्तम खेड़ा के पास एक ईट भट्ठे में एक महिला पुरुष आपस में वार्तालाप कर रहे थे. जिनकी पिटाई का वीडियो वायरल हुआ. जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर वीडियो में दिख रहे लोगों को हिरासत में ले लिया और विधिक कार्यवाही कर रही है. कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है.
Budget 2023: क्या अखिलेश यादव के समर्थन में हैं मायावती? बजट पर कहा- 'झूठी उम्मीदें क्यों?'
डिप्टी एसपी अरुण कुमार नवहार ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर महिला-पुरुष को तालिबानी सजा पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर को जांच व आवश्यक कार्रवाई प्रेषित किया गया है. प्रभारी निरीक्षक हरचंदपुर ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की, जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना क्षेत्र हरचंदपुर के ग्राम रुस्तम खेड़ा के एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले महिला-पुरुष आपस में वार्तालाप कर रहे थे, उसी दौरान ग्राम रुस्तम खेड़ा गांव के कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें 10 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, मौके पर कानूनी व्यवस्था संबंधित कोई परेशानी नहीं है.