Raebareli News: रायबरेली (Raebareli) में रेलवे ट्रैक के किनारे एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची जीआरपी के साथ-साथ हरचंदपुर पुलिस पहले तो सीमा विवाद में फंसी रही. फिर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल अभी तक मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
दरअसल, यह मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कनहट रेलवे क्रॉसिंग के पास का है. हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कनहट रेलवे क्रॉसिंग के पास से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर रेलवे पटरी के किनारे एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. जिसके बाद मौके पर जीआरपी पुलिस के साथ-साथ थाना प्रभारी सहित फोर्स मौके पर पहुंची और पहले सीमा विवाद को सुलझाया, उसके बाद हरचंदपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जताई जा रही है हत्या की आशंका
जिस तरह रेलवे ट्रैक के किनारे महिला की लाश पड़ी मिली. उससे साफ प्रतीत हो रहा था कि महिला की हत्या की गई है क्योंकि अगर वह ट्रेन से टकराती तो क्षत विक्षत अवस्था में पाई जाती परंतु केवल महिला के दोनों कंधे टूटे नजर आ रहे थे. वही प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महिला के कपड़े भी अस्त-व्यस्त दिखाई पड़ रहे थे. फिलहाल हरचंदपुर की स्मार्ट पुलिस मामले को पूरी तरह दबाने में जुटी हुई दिखाई दी.
महाराजगंज सीओ इंद्र पाल सिंह यादव ने बताया कि 23 फरवरी को सुबह 9 बजे थाना हरचंदपुर पर सूचना प्राप्त हुई थी कि कनहट क्रासिंग के पास एक महिला की ट्रेन से टकराकर मौत गई है. जो रेलवे ट्रैक के किनारे मृत अवस्था में पड़ी है. हरचंदपुर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और पंचायत नामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक महिला की शिनाख्त विभिन्न माध्यमों से की जा रही है. देखने प्रतीत हो रहा है कि महिला की मौत ट्रेन से टकराकर हो गई है.
यह भी पढ़ें:-