रायबरेली: पुलिस की सक्रियता के बावजूद पटाखा के अवैध कारोबारियों का हौसला बढ़ा हुआ है. बीते वर्ष पटाखों से हुए हादसों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. लेकिन, अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है. इसी बीच एक गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने एक घर में दबिश तो बड़ा खुलासा हुआ.
घर से करोड़ों रुपए के अवैध पटाखों की खेप बरामद
भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज में पुलिस ने करोड़ों रुपए के अवैध पटाखे बरामद किए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ सिटी डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी और अपर जिलाधिकारी राम अभिलाख की अगुवाई में कार्रवाई की गई. उन्होंने स्थानीय पुलिस को जानकारी दिए बिना मौके पर पहुंचकर अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया. अधिकारियों ने घर पर दबिश तो लगभग 8 कमरे पटाखों से भरे मिले. घर में छोटे-छोटे गत्तों पैकिंग का काम चल रहा था. अधिकारियों की टीम को देखकर दिहाड़ी मजदूर घर की छत से कूदकर भागने लगे. दो मजदूर तो भागने में सफल हो गए लेकिन एक नियाज नामी मजदूर को अपर पुलिस अधीक्षक के गनर ने दौड़ाकर पकड़ लिया.
स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना पहुंचे अधिकारी
हजारों किलो की तादाद में बरामद पटाखों की कीमत बाजार भाव के हिसाब से करोड़ों की बताई जा रही है. बरामद सामग्री में देसी के साथ चाइनीज पटाखे भी शामिल हैं. अधिकारियों ने अंदर जाकर अवैध पटाखों की तस्दीक करने के बाद स्थानीय पुलिस और शहर कोतवाल को सूचना दी. मौके पर पहुंचे सीएफओ राजीव पांडेय के साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पटाखों को निष्क्रिय करने के काम में जुट गए. फिलहाल, अवैध कारोबार को संचालित करनेवाले मुख्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. इसके लिए सीओ सिटी अंजनी चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है. रात भर पुलिस अन्य संदिग्ध स्थानों पर भी छापेमारी करती रही.
यूपी: उपचुनाव में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से सीएम योगी गदगद, बोले-'मोदी है तो मुमकिन है'
लखनऊ: दिव्यांगों की पेंशन खा गये घपलेबाज, किसी और की खाते में जाती रही रकम, अधिकारी सन्न