UP News: देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और लोग अपने-अपने तरीकों से प्रतिभा को निखारने का प्रयास करते हैं. उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) के एक ऐसे ही शिक्षक का बच्चों को डांस सिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो हो रहा है. ऊंचाहार ब्लॉक क्षेत्र के भवानीदीन पुर मजरे मुरारमऊ ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक कौशलेश मिश्रा (Kaushlesh Mishra) का बच्चों को डांस सिखाने का रिहर्सल करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


वायरल वीडियो में 'ताल से ताल मिला' गाने पर शिक्षक खुद गाने में किए डांस को करते हुए बच्चों को रिहर्सल करवा रहे है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं, जिसमें लोग शिक्षक के हुनर को सराह रहे हैं और ऐसे लोगों की शिक्षा विभाग में मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग शिक्षक को अपनी प्रतिभा को निखारने की बात कह रहे हैं और खूब तारीफ कर रहे हैं.



साल 2020 में हुई थी कौशलेश मिश्रा की नियुक्ति


वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभी स्कूली छात्राएं बेहद आनंदित होकर अपने टीचर को देखते हुए डांस स्टेप को सीख रही हैं. टीचर के साथ डांस बच्चे बेहद खुश और उत्साह के साथ डांस कर रहे हैं. फिलहाल वायरल वीडियो स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पहले का बताया जा रहा है. इसमे शिक्षक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए डांस रिहर्सल करवा रहे थे. शिक्षक कौशलेश मिश्रा क्षेत्र के गांव लाल का पुरवा मजरे शुकरुल्लापुर के रहने वाले हैं और साल 2020 में शिक्षा विभाग में उनकी नियुक्ति हुई थी. 


ये भी पढ़ें- Sanjay Nishad: 'गुरु मानते हैं तो श्रद्धा के लिए..', पैर दबवाने वाले फोटो पर मंत्री संजय निषाद ने दी सफाई