Dehradun DBS College Ragging Case: देहरादून के सेलाकुई स्थित दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया. गुस्साए छात्रों ने मंगलवार की रात को कॉलेज परिसर में हंगामा और तोड़फोड़ की. आरोपियों को 30 दिन के लिए निष्कासित किया गया है. दूसरी तरफ पीड़ित के साथ बचाने आए छात्रों पर भी कार्रवाई हुई. उनको 21 दिन के लिए निष्कासित कर दिया गया है. बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र ने वीडियो जारी कर दुखड़ा सुनाया है. उसने आरोप लगाया कि सीनियर छात्रों की पिटाई से शरीर नीला पड़ गया. घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. पीड़ित का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन से शिकायत करने पर आरोपियों के साथ बचाने आए छात्रों पर भी एक्शन हुआ.
दून बिजनेस स्कूल में रैगिंग से हड़कंप
निष्कासित किए जाने से नाराज छात्रों ने मंगलवार की रात कॉलेज परिसर में हंगामा किया. हंगामा और तोड़फोड़ की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराने की कोशिश की. सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह ने बताया कि रैंगिंग मामले की जांच की जा रही है. रैंगिंग की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वायरल वीडियो को हासिल करने की कोशिश की जा रही है.
छात्रों ने किया हंगामा और तोड़फोड़
वीडियो में पहचान होने के बाद पीड़ित छात्र का बयान लिया जाएगा. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने कहा कि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस की प्राथमिकता कानून व्यवस्था बहाल करना है. कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोगों की मीटिंग ली जाएगी. मीटिंग में पदाधिकारियों को चेताया जाएगा कि अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी का निर्वहन करें. रैगिंग का मामला पुलिस के संज्ञान में लाएं. गड़बड़ी करनेवाले छात्रों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें और पीड़ित की काउसिलिंग करें.