UP Election: अयोध्या पहुंचे राजा भैया, यूपी चुनाव के लिए प्रदेश दौरे से पहले लिया भगवान राम का आशीर्वाद
UP Election: 2022 के यूपी चुनाव के लिए बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने इसकी शुरुआत अयोध्या में भगवान श्री राम और हनुमान के दर्शन से की.
UP Election: उत्तर प्रदेश के कद्दावर और सबसे बड़े बाहुबली नेताओं में से एक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने 2022 के यूपी चुनाव के लिए अपनी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के बैनर तले ताल ठोक दी है. इसके लिए उन्होंने बीजेपी के सबसे बड़े गढ़ अयोध्या को चुना. उनका कहना है कि 2022 विधानसभा चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं से मिलना है. पूरे प्रदेश में दौरे भी करने हैं. इसलिए इसका शुभारंभ भगवान श्री राम और हनुमान जी महाराज के आशीर्वाद के साथ शुरू कर रहे हैं.
दरअसल रघुराज प्रताप सिंह ने साल 2018 में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन किया था, लेकिन जैसा कि वो खुद भी मानते हैं कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पार्टी को लेकर कोई काम नहीं हो सका. लिहाजा अब जबकि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के महीने उंगलियों पर गिने जा सकते हैं, इसलिए राजा भैया ने भी राजनैतिक अखाड़े में अपनी पार्टी के साथ ताल ठोक दी है.
हालांकि वह दावा कर रहे हैं कि यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन राजनैतिक पंडितों की मानें तो जनसंकल्प यात्रा के बहाने हवा का रुख और दिशा भांपने की यह कोशिश भी है, साथ ही संगठन को मजबूत कर भविष्य की संभावनाओं को तलाशना भी है.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का कहना है कि ' हम सिर्फ यूपी चुनाव की बात नहीं कर रहे हैं. जनसत्ता दल का गठन 2018 में हुआ था. उसके बाद पूरा प्रदेश, पूरा देश यहां तक कि पूरी दुनिया कोविड-19 के चपेट में आ गई और वह सब आप लोगों ने देखा है. अब ईश्वर की कृपा से कोविड-19 का दुष्प्रभाव लगभग समाप्त है तो अपने कार्यकर्ताओं से मिलने समर्थकों से मिलने उनकी राय जानने जनता का आशीर्वाद लेने के लिए पूरे प्रदेश में दौरे का आयोजन है. उसका शुभारंभ भगवान श्री राम का आशीर्वाद लेकर हनुमान जी महाराज से आशीर्वाद लेकर शुरू किया है.'
इसे भी पढ़ेंः
यह भी देखेंः