मंत्री रघुराज सिंह का विवादित बयान, सपा सांसद को बताया मुगलों की नाजायज औलाद, कहा- 'बाप मानते हैं'
मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उन्हें भारत की भौगोलिक और ऐतिहासिक वास्तविकताओं की समझ नहीं है.

UP News: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के द्वारा एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उनके द्वारा राज्यसभा सांसद पर गंभीर बयान देते हुए उन्हें मुगलों की नाजायज औलाद बताया है. साथ ही उनको देशद्रोही बताते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की उनके द्वारा मांग की है. रघुराज मंत्री द्वारा लगातार हर रोज तरह-तरह की विवादित बयान दिए जाते हैं.
दरअसल, अलीगढ़ में मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह द्वारा राज्यसभा में मेवाड़ के महान योद्धा और शूरवीर राजा राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा के सांसद रामजीलाल सुमन को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन मुगलों की नाजायज औलाद बताया हैं. ऐसे लोग अपने असली इतिहास से अपरिचित हैं और वे अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करते बल्कि मुगलों को अपना बाप मानते हैं. उन्होंने विवादित बयान देकर कहा कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए.
अखिलेश यादव पर क्या कहा
मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. उन्हें भारत की भौगोलिक और ऐतिहासिक वास्तविकताओं की समझ नहीं है क्योंकि उन्होंने विदेश में शिक्षा ग्रहण की है. उन्होंने दावा किया कि इस बार समाजवादी पार्टी का कोई भी ठाकुर प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर पाएगा.
रघुराज सिंह ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सपा के सांसद ने महान योद्धा राणा सांगा के प्रति अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया. उन्होंने कहा कि जो लोग ठाकुरों और रणबांकुरों के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं. उनका इतिहास स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि वे किस मानसिकता के हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि इनका पूरा इतिहास खंगाला जाए तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि वे मुगलों के वंशज हैं और अपने ही देश के खिलाफ षड्यंत्र रचते आए हैं.
राजपूतों के गौरवशाली इतिहास की चर्चा
उन्होंने आरोप लगाया कि रामजीलाल सुमन जैसे लोग अपने पूर्वजों को भूलकर मुगलों को अपना बाप मानते हैं. ऐसे लोगों को राष्ट्रविरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि देश के साथ इनकी वफादारी हमेशा संदिग्ध रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हमेशा से गद्दार रहे हैं. चाहे मुगलों का दौर रहा हो, अंग्रेजों का दौर रहा हो या फिर आज का समय हो. उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
मंत्री रघुराज सिंह ने भारत के गौरवशाली राजपूत इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि राजपूतों ने अपने रक्त और परिश्रम से इस देश को सुरक्षित रखा है. उन्होंने कहा कि जब-जब देश पर संकट आया, राजपूत योद्धाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की सीमाओं की रक्षा की. उन्होंने कहा कि राणा सांगा जैसे योद्धाओं ने 80 से अधिक घाव खाने के बावजूद रणभूमि नहीं छोड़ी बल्कि अपने अंतिम क्षणों तक वीरता से लड़ते रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

