बाराबंकी, एबीपी गंगा। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पार्टियों के दिग्गज नेता अपने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए चुनावी रैली कर रहे हैं। बाराबंकी के रामनगर के यूनियन इंटर कालेज के कैंपस में बाराबंकी के कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया।


राहुल गांधी ने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां मोदी के खिलाफ कभी सामने नहीं आएंगीं। अख‍िलेश और मायावती का कंट्रोल मोदी जी के हाथ में है, लेक‍िन, मोदी मुझ पर दबाव नहीं बना सकते है, क्योंकि मेरी कोई हिस्ट्री नहीं है, सपा बसपा की हिस्ट्री है।


इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर तंज कसते हुए चौकीदार चोर के नारे लगाए, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ लोगों के लिए जुमले बोले हैं। इसका जवाब जनता जरूर देगी। राहुल गांधी ने कहा कि चौकीदार ने पूरे देश की महिलाओं को नोटबंदी के माध्यम से लाइन में लाकर खड़ा कर दिया जो काफी निंदनीय है। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा वालों ने मेरे ऊपर पाबंदी लगाने के लिए शिकायत की है, चौकीदार शब्द का प्रयोग राहुल गांधी नहीं कर सकते तो मैं उनसे यह पूछना चाहता हूं कि क्या चौकीदार शब्द भारतीय जनता पार्टी ही प्रयोग कर सकती है।


राहुल गांधी पर अखिलेश का पलटवार


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राहुल पर हमला करते हुए कहा कि वे हमें राजनीति न सिखाये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके रास्ते में रोड़ा अटका रही है। अखिलेश ने कहा कि हम रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस की मदद कर रहे हैं।