Rahul Gandhi on Amethi Lok Sabha Election: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश में आज छठा दिन है. राहुल गांधी ने इंदौर के पास ग्राम बरौली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे अमेठी से दोबारा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया. कांग्रेस नेता ने बताया कि अमेठी से दोबारा चुनाव लड़ने का फैसला एक-डेढ़ साल बाद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका लक्ष्य ‘भारत जोड़ो यात्रा' पर है वह उसी पर फोकस करना चाहते हैं.
गांधी ने इस बात का जवाब टाल दिया कि क्या मौका मिलने पर वह दोबारा अमेठी से चुनाव लड़ना चाहेंगे? उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब साल-डेढ़ साल बाद मिल सकेगा और अभी उनका पूरा ध्यान ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, ‘‘आप चाहते हैं कि अखबार कल यह बताएं कि मैं अमेठी से अगला चुनाव लडूंगा या नहीं? मैं चाहता हूं कि अखबार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के फलसफे के बारे में लिखें.’’
बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश की आवाज नहीं सुन रहे. वह अपनी आवाज सुनकर देश चला रहे है. उन्हें पता ही उन्ंहे क्या करना है और हमें पता ही कि हमें क्या करना है. कहां किसकी मदद करनी है.
यात्रा के बाद राहुल गांधी के जीवन में क्या बदलाव आएगा, उसपर उन्होंने कहा कि मैंने राहुल गांधी को काफी पहले छोड़ दिया है. वहीं यात्रा समय को लेकर कहा कि चीजें समय पर ही होती हैं. समय आता है तो होता है. यात्रा की प्लानिंग एक साल पहले की थी. सबसे बेहतर समय इस समय ही है.