Sambhal Violence: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी के साथ संभल जा रहे थे.लेकिन पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बार्डर पास ही रोक दिया. जिसके बाद वहां कांग्रेस नेताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. राहुल के संभल दौरे को लेकर लगातार नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान सामने आया है. आचार्य प्रमोद ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि एक दिन का समय निकाल कर बंगलादेश भी चले जाइए.
बता दें कि राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गई है. प्रशासन की ओर से यूपी के बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने इस संबंध में पड़ोसी जिलों को चिट्ठी लिखी है और राहुल गांधी को बॉर्डर पर ही रोकने के निर्देश जारी किए हैं. गाजियाबाद में यूपी बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती की गई है. गाजीपुर बार्डर पर पुलिस ने राहुल और प्रियंका को नोटिस दिया गया है. पुलिस ने राहुल और प्रियंका से कहा है कि चूंकि संभल में बीएनएस की धारा 163 लागू और प्रशासन ने निषेधाज्ञा लगा रखी है ऐसे में वहां नहीं जा सकते.
लगातार हमलों की घटनाएं बढ़ रही
शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार के पतन के बाद हिंदू समुदाय पर हमलों में तेजी आई है. मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर हमले हो रहे हैं. इस दौरान चटगांव में एक मंदिर को निशाना बनाया गया. वहीं इस्कॉन के तीन केंद्रों पर हमला करने की कोशिशें हुईं. हाल के दिनों में तीन हिंदू पुजारियों की गिरफ्तारी से अशांति बढ़ गई है. इस दौरान मंदिरों पर हमलों और सुरक्षा की मांग को लेकर हिंदू समुदाय ने सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन मोहम्मद यूनुस सरकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने दावा किया कि शेख हसीना के शासन की तुलना में अब हिंदू अधिक सुरक्षित हैं. हालांकि, यह दावा उन तस्वीरों और वीडियो के विपरीत नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा के 10 दिन बाद चला बुलडोजर, नगर निगम ने अवैध दुकानों को तोड़ा