नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोकने के बाद पुलिस उन्हें जीप में बैठाकर एक्सप्रेस वे से लेकर चली गई है. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे और पुलिस की जीप पर चढ़ गए. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कई लोगों को चोट भी आई है. अब कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता के परिवार से मुलाकात के लिए जाने से राज्य की पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज का यह आलम है कि शोक में डूबे एक परिवार से मिलना भी सरकार को डरा देता है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इतना नहीं डरना चाहिए.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के काफिले को ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने रोक लिया. उसके बाद वे पैदल ही हाथरस के लिये निकल गए.
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी ने ABP न्यूज़ से कहा- पुलिस ने धक्का दिया, कभी-कभी ऐसा हो जाता है