नोएडा. हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले को यूपी पुलिस ने उन्हें ग्रेटर नोएडा पर ही रोक दिया है. यमुना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद राहुल व प्रियंका पैदल ही हाथरस की ओर जा रहे हैं. हाथरस जाते हुए प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. प्रियंका ने कहा कि यूपी में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महिलाओं की जिम्मेदारी लेनी होगी.


अंतिम संस्कार को लेकर भी साधा निशाना
प्रियंका ने ये भी कहा कि योगी राज में प्रदेश की महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर किस धर्म में लिखा है कि किसी की बेटी का उसके पिता को अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जाए.





रोके जाने के बाद पैदल हाथरस जा रहे हैं दोनों नेता
राहुल व प्रियंका गांधी का काफिला गुरुवार सुबह डीएनडी फ्लाइवे होते निकला था. ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर यूपी पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया.  रोके जाने के बाद दोनों नेता पैदल ही हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं. उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.





बता दें कि, हाथरस जिले में 19 वर्षीय एक दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. ये वारदात 14 सितंबर को चंदपा पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. चार युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था और विरोध करने पर उसका गला घोंटने की कोशिश की थी, इस दौरान उसकी जीभ कट गई थी. इसके बाद से ही लड़की की गंभीर बनी हुई थी.


मंगलवार को किशोरी की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में सभी चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. मंगलवार देर रात गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.


ये भी पढ़ें:



मायावती बोलीं- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन, सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरखनाथ मठ भेजे केंद्र सरकार


यूपी में गैंगरेप पर राहुल गांधी का योगी सरकार पर हमला, कहा 'बेटियों पर ज़ुल्म और सीनाज़ोरी जारी है'