Rahul Gandhi Satyapal Malik Interview: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने यूट्यूब चैनल पर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) का इंटरव्यू लिया है, जो काफी चर्चा में बना हुआ है. इस इंटरव्यू में राहुल गांधी उनसे पुलवामा से लेकर तमाम मुद्दों पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसी बातचीत के बीच दोनों नेता पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या का भी जिक्र करते हैं. 


इस इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी सत्यपाल मलिक से उनके एक पुराने इंटरव्यू का जिक्र करते हैं, जिसमें उन्होंने पुलवामा को लेकर दावा किया था कि केंद्र सरकार ने पहले इस मामले में लापरवाही बरती थी और जब ये इतना बड़ा हादसा हो गया तो उन्होंने उसका राजनीतिक लाभ भी उठाया. ये इंटरव्यू उसी वक्त आया था जब अतीक अहमद की हत्या हुई थी. 


अतीक अहमद को लेकर हुई बात
सत्यपाल मलिक बताते हैं कि जब उनका करन थापर के साथ इंटरव्यू हुआ था, तो उसी वक्त सभी चैनलों को बुलाकर निर्देश दिया गया था कि कोई भी इसे नहीं दिखाएंगा और जब अतीक अहमद का केस हो गया तो इन्होंने दस दिन तक उसे ही हेडलाइन में चलाया गया. इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि जब मैंने वो देखा, तो अपनी बहन से भी यही कहा था कि आपने जो पुलवामा की बात की है उसी कारण ये किया गया है, पूरा ध्यान भटक जाए. 


मुद्दा भटकाने का आरोप लगाया
राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक से कहा कि जब आपने पुलवामा का जिक्र किया तो ये सभी डर गए थे. तभी सत्यपाल मलिक कहते हैं कि अतीक अहमद ने उसे दस दिन तक पूरी तरह दबा दिया था. इस इंटरव्यू में राहुल गांधी सरकार के साथ-साथ मीडिया पर भी मुद्दों को भटकाने का आरोप लगाते हुए नजर आए. 


राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया में इतना बड़ा जातीय जनगणना का मुद्दा है, लेकिन ये लोग पूरा दिन इजरायल-इजरायल करते रहे हैं. इतने सारे मीडिया हाउस हैं, इतने एंकर्स हैं, लेकिन इनमें से एक भी ओबीसी, दलित या आदिवासी नहीं है. 


ये भी पढ़ें- 


Lok Sabha Elections 2024: 'मायावती को INDIA में शामिल किए बिना बीजेपी को हराना मुश्किल', बोले आचार्य प्रमोद