Bharat Jodo Nyay Yatra 2024: कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 फरवरी को उनके पुरखों के शहर संगम नगरी प्रयागराज पहुंचेगी. नेहरू गांधी परिवार के पैतृक शहर प्रयागराज में यात्रा सिर्फ कुछ घंटे ही रहेगी. राहुल गांधी प्रयागराज में ना तो अपने पूर्वजों के पैतृक आवास आनंद भवन जाएंगे और ना ही अपने दादा फिरोज गांधी की कब्र पर फूल चढ़ाने जाएंगे. इतना ही नहीं संगम के नजदीक से गुजरने के बावजूद उनका माघ मेले में जाने और संत महात्माओं से मिलने का भी कोई कार्यक्रम नहीं है. शहर में उनका बेरोजगारों से संवाद करने का कार्यक्रम जरूर रखा गया है.
 

कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 फरवरी को कालीन नगरी भदोही से शुरू होगी. उसके बाद दोपहर के वक्त हंडिया इलाके में प्रयागराज की सीमा में दाखिल होगी. हंडिया रेलवे ओवरब्रिज पर वह मुसहर समाज के लोगों से मुलाकात करेंगे. मुसहर समाज के लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम पार्टी नेता और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी की तरफ से रखा गया है. इसके बाद वह हनुमानगंज और अंदावा होते हुए संगम के नजदीक स्थित झूंसी ब्रिज से शहर में दाखिल होंगे.

 

माघ मेले में साधु संतों से नहीं मिलेंगे राहुल गांधी

 राहुल गांधी जिस झूसी ब्रिज से शहर में दाखिल होंगे, उसी के नीचे इन दिनों माघ का मेला लगा हुआ है. हालांकि माघ मेले में जाकर संत महात्माओं से मुलाकात का उनका फिलहाल कोई कार्यक्रम नहीं है. शहर में वह टैगोर टाउन और बालसन चौराहा होते हुए मनमोहन पार्क जाएंगे. बालसन चौराहे के पास ही राहुल गांधी के पुरखों का पैतृक आवास आनंद भवन है. हालांकि उनका पुरखों की सरजमीं पर जाने का भी उनका कोई प्रोग्राम नहीं है.

 

बेरोजगार युवाओं से बात करेंगे राहुल

मनमोहन पार्क चौराहे पर वह बेरोजगार युवाओं से संवाद करेंगे. इसके बाद कटरा के लक्ष्मी चौराहे और ममफोर्डगंज होते हुए वह शहर से बाहर चले जाएंगे. ममफोर्डगंज में ही उनके दादा फिरोज गांधी की कब्र है, लेकिन कब्रिस्तान के नजदीक से गुजरने के बावजूद उनका वहां जाने का कार्यक्रम नहीं है.  राहुल गांधी की न्याय यात्रा शहर से बाहर निकलकर मऊआइमा होते हुए प्रतापगढ़ बॉर्डर पर देलहुपुर में पहुंचेगी. यात्रा को यहीं पर रात्रि विश्राम करना है. अगले दिन यानी 19 फरवरी को प्रतापगढ़ होते हुए यात्रा को अमेठी जाना है.