UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम जारी हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदों के बेहद विपरीत परिणाम आए हैं वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को संजीवनी मिली और समाजवादी पार्टी ने स्व. मुलायम सिंह यादव के बाद पहली बार इतनी बड़ी जीत हासिल की. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा ने इस बार कांग्रेस से अलायंस किया. सियासी हलकों में चर्चा थी कि इस गठबंधन का साल 2017 के विधानसभा चुनाव जैसा हश्र हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. दोनों ही दलों ने अपनी आशा और उम्मीदों के परिप्रेक्ष्य में बेहतर परिणाम हासिल किए. यूपी में 62 सीटों पर लड़ने वाली सपा 37 और 17 पर मैदान में उतरी कांग्रेस ने 6 सीटें हासिल की और अपना मत प्रतिशत भी बढ़ाया.


 उत्तर प्रदेश में सपा का वोट प्रतिशत बढ़कर 33.59 फीसदी हो गया वहीं कांग्रेस भी 9.46 फीसदी तक पहुंच गई है. इन सबके बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से नवनिर्वाचित सांसद राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र खूब हो रहा है. कांग्रेस यह दावा कर रही है कि जिन सीटों  के जरिए यात्रा गुजरी वहां उसे फायदा हुआ. 


दो चरणों में गुजरी यात्रा
यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो चरणों में हुई थी. भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण में गाजियाबाद और बुलंदशहर के रास्ते यात्रा आगे बढ़ी थी. 2024 के चुनाव में दोनों सीटें कांग्रेस के पास थी हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा.


दूसरे चरणे में यात्रा को कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नाम दिया. यह यात्रा यूपी के चंदौली, वाराणसी, भदोही, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, अमरोहा से होकर गुजरी थी. दूसरी यात्रा में शामिल 20 सीटों में से कांग्रेस ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा और तीन सीटें जीतीं. सपा ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा और पांच सीटें हासिल की.


इसमें से चंदौली सपा, इलाहाबाद कांग्रेस, प्रतापगढ़ सपा, रायबरेली और अमेठी कांग्रेस, सीतापुर कांग्रेस, लखीमपुर सपा, रामपुर, मुरादाबाद सपा ने जीती है. इसके अलावा कांग्रेस ने सहारनपुर और बाराबंकी में जीत हासिल की है. भदोही सीट सपा ने तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी को दी थी. हालांकि वह हार गए. वही वाराणसी सीट पर भी कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को कड़ी टक्कर दी. वहां से बीजेपी प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 लाख 52 हजार 513 वोट से जीते.


लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में CM योगी, मंत्रिमंडल की बैठक में दिए अहम निर्देश