(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Congress Bharat Nyay Yatra: राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने पर संशय में अखिलेश यादव? बोले- पहले INDIA में...
Bharat Nyay Yatra: सपा नेता अखिलेश यादव, राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे या नहीं, इस सवाल पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. हालांकि उन्होंने सीट शेयरिंग की ओर इशारा जरूर किया.
Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा होने वाली है. यह यात्रा उत्तर प्रदेश से भी गुजरेगी. यात्रा यूपी के बीस जिलों से गुजरते हुए 11 दिन यूपी में रहेगी. इस पर अब समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है. बलिया में शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने इस यात्रा में शामिल होने के सवाल पर जवाब दिया. हालांकि उन्होंन कोई स्पष्ट बात नहीं कही. अखिलेश ने कहा- सीट बंटवारा हो जाए जिसके बाद जिसे शामिल होना होग वो होगा और बहुत से लोग शामिल होंगे.
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि पार्टी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इसलिए निकाल रही है क्योंकि सरकार ने उसे संसद में लोगों के मुद्दे उठाने का मौका नहीं दिया और इस पहल का उद्देश्य संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों को फिर से स्थापित करना है.
पीएम पर खरगे ने लगाए आरोप
राहुल गांधी की अगुवाई में होने वाली मणिपुर-मुंबई यात्रा के ‘लोगो’ का अनावरण करने के दौरान संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खरगे ने हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार किया. खरगे ने कहा कि उनके पास समुद्र तटों और उन स्थानों पर ‘फोटो शूट’ करने के लिए समय है जहां मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन पूर्वोत्तर राज्य की पीड़ा के लिए उनके पास समय नहीं है.
उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं को धमकाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया और कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ‘एक बड़ी ड्राई क्लीन फैक्टरी चला रहे हैं जहां सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने के बाद हर दागी नेता साफ, शुद्ध सफेद’ होकर निकलता है. (अजय भारती के इनपुट के साथ)