UP Politics: सपा को रास नहीं आया कांग्रेस का ये फैसला, कहा - द्वारे आयी बारात तो समधन चलीं स्नान
Congress, Bharat Nyay Yatra की तैयारी कर रही है. इस पर समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. सपा की प्रतिक्रिया ने राजनीतिक हलकों में नए कयासों का दौर शुरू कर दिया है.
![UP Politics: सपा को रास नहीं आया कांग्रेस का ये फैसला, कहा - द्वारे आयी बारात तो समधन चलीं स्नान Rahul Gandhi Bharat Nyay Yatra samajwadi party ip singh reaction in congress yatra ahead of lok sabha UP Politics: सपा को रास नहीं आया कांग्रेस का ये फैसला, कहा - द्वारे आयी बारात तो समधन चलीं स्नान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/01/31/00fe03b78455792194c457df0c7d0274_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rahul Bharat Nyay Yatra: Congress ने आगामी 14 जनवरी 2024 से Bharat Nyay Yatra की शुरुआत का एलान किया है. हालांकि समाजवादी पार्टी को यह फैसला रास आता नहीं दिख रहा है. सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने इस संबंध में सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया है.
भारत न्याय यात्रा के संबंध में आईपी सिंह ने लिखा- '74 दिन शेष लोकसभा चुनाव को बचे हैं. द्वारे आयी बारात तो समधन चलीं स्नान.' कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने भी सोशल मीडिया साइट पर प्रतिक्रिया दी. डिप्ट सीएम ने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की गाड़ी के सामने राहुल गांधी की मोहब्बत की फ़र्ज़ी दुकान पर यक़ीन रहा और न ही उनकी कथित भारत जोड़ो यात्रा पर ! कांग्रेस की न्याय यात्रा भी जनता को गुमराह करने के लिए है,दबी-कुचली जनता के साथ गांधी परिवार ने सदा अन्याय किया!
6200 किलोमीटर की होगी भारत न्याय यात्रा
बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी 14 जनवरी को मणिपुर से 6,200 किलोमीटर की 'भारत न्याय यात्रा' की शुरुआत करेंगे. यह यात्रा 14 राज्यों के 85 जिलों को कवर करेगी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल और संचार के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 14 जनवरी को यात्रा को इंफाल से हरी झंडी दिखाएंगे. न्याय यात्रा देश के लोगों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए होगी.
वेणुगोपाल ने कहा, 21 दिसंबर को पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस कार्य समिति में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर मुहर लगी थी कि राहुल गांधी को पूरब से पश्चिम तक भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू करना चाहिए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)