Bharat Jodo Yatra से अखिलेश, माया ने किया किनारा तो राहुल गांधी ने दिया जवाब, कहा- वो भी...
Bharat Jodo Yatra के विराम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती के यात्रा से किनारा कसने पर प्रतिक्रिया दी है.
Bharat Jodo Yatra News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि विपक्षी एकजुटता पर कहा कि विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं. कुछ की अपनी मजबूरियां भी हैं, लेकिन यात्रा के दरवाजे सबके लिए खुले हैं. अखिलेश यादव और मायावती भी मुहब्बत का हिंदुस्तान चाहते हैं.
अखिलेश को अपनी बात करने का अधिकार
राहुल गांधी ने अखिलेश यादव का बयान कि कांग्रेस-बीजेपी एक जैसी पार्टी है, पर कहा कि देश जानता है, बीजेपी और कांग्रेस एक जैसे नहीं हो सकते. ऐसा होता तो मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को भी अपनी बात कहने का अधिकार है. समाजवादी पार्टी के पास राष्ट्रीय विचारधारा नहीं है. विचारधारा केवल कांग्रेस दे सकती है.
इसके अलावा, राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस मेरे लिए गुरु की तरह हैं. मुझ पर आक्रमण के लिए बीजेपी-संघ का धन्यवाद. भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके जरिए हमने कुछ बताने की कोशिश की है. अगर लोग इस बात को नहीं समझ रहे तो यह उस आवाज का अपमान होगा जो इस यात्रा का मूल मकसद है. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि विपक्ष के सारे के सारे नेता हमारे साथ खड़े हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दरवाजे हर उस व्यक्ति के लिए खुले हैं जो भारत को जोड़ना चाहता है, जिनकी विचारधारा में एकरूपता है. नफरत, हिंसा और मोहब्बत में एकरूपता नहीं होती.
बीजेपी जो चाहती है वो मुझे स्वीकार नहीं
केंद्र सरकार और बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा कर रहा हूं. अब सरकार चाहती है कि मैं बुलेटप्रूफ गाड़ी में कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाऊं. ये मेरे लिए स्वीकार्य नहीं है. जब उनके वरिष्ठ नेता बुलेटप्रूफ गाड़ी से बाहर आ जाते हैं, तो कोई चिट्ठी नहीं आती. तो क्या उनके लिए प्रोटोकॉल अलग-मेरे लिए अलग है. बुलेटप्रूफ गाड़ी में, मैं कैसे चलूं? ये शायद केस बना रहे हैं कि राहुल अपनी सिक्योरिटी तोड़ता रहता है.
टी-शर्ट पहनने पर बोले - जब ठंड लगेगी तो पहन लूंगा
इसी तरह राहुल से जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि उन्होंने इतनी सर्दी में भी टी-शर्ट क्यों पहनी है? इसका जवाब देते हुए राहुल ने मजाकिया लहजे में कहा- आपने स्वेटर पहन रखा है, इसका ये मतलब नहीं कि सर्दी है, इसका मतलब है कि आप सर्दी से डरते हैं. मैं सर्दी से नहीं डरता हूं. मेरे टी-शर्ट पहनने की असली वजह यह है कि मुझे अब तक ठंड नहीं लगी है. जब लगेगी तो स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा.