(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Modi Surname Case: राहुल गांधी को SC से राहत मिलने पर शायराना हुए इमरान प्रतापगढ़ी, कहा- 'शेर वापस पलट के...'
Modi Surname Reactions: राहुल गांधी के पक्ष में आए फैसले पर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का शायर जाग उठा. उन्होंने शायरी के जरिए सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत किया.
Rahul Gandhi Defamation Case: मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी. आपराधिक मानहानि का दोषी पाए जाने के बाद निचली अदालत ने दो साल की सजा का फैसला सुनाया था. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राहुल गांधी की सांसदी बहाली का रास्ता साफ हो गया. कांग्रेस नेता को मोदी सरनेम केस में राहत मिलने के बाद राजनैतिक हलकों से प्रतिक्रिया आने लगी है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला राहुल गांधी, कांग्रेस समेत विपक्षी खेमे 'इंडिया' के लिए बड़ी खुशी लेकर आया है.
शायरी से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत
राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत शायराना अंदाज में किया. उन्होंने शायरी के जरिए राहुल गांधी को 'शेर' की वापसी से तुलना की. कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा, "दायरे में सिमट के आया है, हर रवायत से हट के आया है. आंधियों को ज़रा ख़बर कर दो, शेर वापस पलट के आया है."
दायरे में सिमट के आया है,
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) August 4, 2023
हर रवायत से हट के आया है।
ऑंधियों को ज़रा ख़बर कर दो
शेर वापस पलट के आया है।
-इमरान प्रतापगढ़ी pic.twitter.com/cu1mCwsqdI
राहुल गांधी के पक्ष में आए फैसले पर उत्साह
राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट ने 23 मार्च को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. सजा की घोषणा के 24 घंटे में यानी 24 मार्च को राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी खारिज कर दी गई. सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता 24 घंटे में बहाल करने की मांग की है. शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कही है. उन्होंने आगे कहा कि कानूनी लड़ाई जारी रहेगी. राहुल गांधी की सजा पर रोक लगने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है.