Modi Surname Case: राहुल गांधी पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 'लोकतंत्र को कुचलने वाले लोगों के गाल पर...'
Swami Prasad Maurya on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे. मानहानि मामले में दो साल की सजा के बाद 23 मार्च 2023 से उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया.
Modi Surname Reactions: सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है, अब राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल हो सकती है. वहीं राहुल गांधी की मिली राहत कांग्रेस सहित कई दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी इस मामले पर बयान दिया है. सपा नेता ने कहा है कि लोकतंत्र की जीत हुई है और लोकतंत्र को कुचलने वाले लोगों के गाल पर करारा चांटा भी लगा है.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा- "निचली अदालत द्वारा दिए गए राहुल गांधी की सजा व सदस्यता समाप्ति पर रोक लगाने सम्बन्धी मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत करता हूं. इस निर्णय से जहां एक ओर राहुल गांधी जी को न्याय मिला वहीं दूसरी ओर देश की जनता का सर्वोच्च न्यायालय के प्रति सम्मान व विश्वास और भी मजबूत हुआ. इस निर्णय से न केवल लोकतंत्र की जीत हुई, अपितु हिटलर शाही, तानाशाही व लोकतंत्र को कुचलने वाले लोगों के गाल पर करारा चांटा भी लगा."
सच्चाई की हमेशा जीत होती है- राहुल गांधी
वहीं राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाली टिप्पणी से जुड़े आपराधिक मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है. राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि- "आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती ही है. मुझे क्या करना है, उसे लेकर मेरे मन में स्पष्टता है." इसके साथ ही राहुल गांधी ने लोगों को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया.
मोदी सरनेम मामले में सुनाई थी दो साल की सजा
राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे और गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने 24 मार्च 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी कर 23 मार्च 2023 से उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया गया था.