Prayagraj News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 फरवरी को संगम नगरी प्रयागराज आ रही है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा के आने से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के स्वागत में प्रयागराज की सड़कें बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स से पाट दी हैं. इनमें से एक पोस्टर खास चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर में राहुल गांधी को दिलवाला, जिगरवाला और हिम्मतवाला बताया गया है. इसके साथ ही उन्हें न्याय योद्धा भी बताया गया है.


यह पोस्टर कांग्रेस पार्टी के प्रयागराज के प्रवक्ता हसीब अहमद की तरफ से लगाया गया है. हसीब अहमद का दावा है कि राहुल गांधी बड़े दिल वाले नेता हैं, वह झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों का हाल चाल जानने उनकी बस्तियों में पहुंच जाते हैं. वह हिम्मती हैं और तानाशाही व्यवस्था के खिलाफ भी डटकर लड़ते हैं. राहुल गांधी जिगर वाले भी हैं, क्योंकि वह किसी से डरते नहीं हैं और लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करते रहते हैं. इसलिए वह जिगरवाले भी हैं, न्याय यात्रा की वजह से उन्हें न्याय योद्धा बताया गया है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिलवाला, जिगरवाला और हिम्मतवाला बताने वाला यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी जारी किया गया है. इसके साथ ही इसे शहर में जगह-जगह लगाया भी गया है. इस पोस्टर को लेकर खूब चर्चा हो रही है. पोस्टर पर राहुल गांधी की कई तस्वीरें लगाई गई हैं. पोस्टर में पार्टी के तमाम दूसरे नेताओं की भी तस्वीरें हैं. राहुल गांधी के स्वागत में तमाम अन्य पोस्टर व होर्डिंग्स भी लगाई गई हैं. प्रयागराज में राहुल गांधी के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. राहुल गांधी यहां बेरोजगार युवाओं से संवाद करेंगे और साथ ही रात्रि विश्राम का भी कार्यक्रम है. वह अगले दिन प्रतापगढ़ होते हुए अमेठी के लिए रवाना होंगे. 


Electoral Bonds Scheme: 'BJP की नाजायज नीतियों का भंडाफोड़', चुनावी बॉन्ड स्कीम पर आए फैसले पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया