Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर यूपी के ये दिग्गज नेता रहे खामोश, यहां पढ़ें पूरी खबर
Rahul Gandhi News: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा (Lok Sabha) की सदस्यता जाने के बाद यूपी के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा (Lok Sabha) की सदस्यता से अयोग्य करार दिये जाने के बाद शुक्रवार को केरल (Kerala) की वायनाड (Wayanad) संसदीय सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था. राहुल गांधी को अयोग्य ठहराये जाने के बाद भी कई बीजेपी (BJP) के तमाम विरोधी नेताओं की प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कई समर्थकों का भी नाम शामिल है.
राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद और अपना दल कमरेवादी की नेता पल्लवी पटेल की प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की प्रतिक्रिया आई है. लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में राहुल गांधी का सीधे तौर पर कहीं भी नाम नहीं लिया. दरअसल, अयोग्य ठहराये जाने की अधिसूचना के बाद लोकसभा की वेबसाइट पर सत्रहवीं लोकसभा के लिए सांसदों की सूची में वायनाड सीट को खाली दर्शाया गया है.
इस वजह से गई सदस्यता
इस सीट से राहुल गांधी लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए थे. लेकिन लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना के अनुसार, केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया. मानहानि के मामले में अदालत ने राहुल गांधी को दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है.
लोकसभा की वेबसाइट में वायनाड के अलावा जालंधर और लक्षद्वीप सीट को भी रिक्त दर्शाया गया है. जालंधर सीट कांग्रेस सदस्य संतोख सिंह चौधरी के निधन के कारण रिक्त हुई है. लक्षद्वीप सीट राकांपा सदस्य मोहम्मद फैजल को अयोग्य ठहराये जाने के कारण खाली हुई है. राहुल गांधी ने वर्ष 2004 से 2019 तक अमेठी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी सीट पर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से पराजित हो गए थे.