Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा (Lok Sabha) सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस (Congress) लगातार बीजेपी (BJP) पर हमलावार है. वहीं अब यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brjipal Khabri) ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश की आवाज बन गए हैं, इसलिए बीजेपी उन्हें दबाना चाहती है. राहुल जी डरने वाले नहीं हैं, उन्होंने पहले ही कहा था कि न डरेंगे न ही झुकेंगे.
बृजलाल खाबरी ने कहा कि पहले तो ये मसला समझना होगा. ये बयान 2019 में कोणार्क में दिया गया ता. मुकदमा लिखा जा रहा है सूरत में. इसके पीछे की कहानी क्या है. पीछे की कहानी ये है कि बीजेपी बहुत परेशान है. आदरणीय राहुल गांधी जी संसद से सड़क तक पर जहां मौका मिलता है जो बीजेपी की गलत नीतियां है उसको उठाते हैं और विपक्ष का यही काम है कि सरकार की जो गलत नीतियां है उसका विरोध करें. लोकतंत्र और संविधान भी यही कहता है.
बीजेपी पर साजिश करने का आरोप
कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष ने कहा का राहुल गांधी देश में बेरोजगारी, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ सदन में आवाज उठा रहे थे, जिससे इनके पेट में दर्द हो गया और उनका माइक म्यूट करने लगे. जब उन्होंने देखा कि पार्लियामेंट में बात नहीं रखने दे रहे हैं तो उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा निकाल दी. भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोग उनके साथ आए. कानूनविद कहते हैं कि ये मामला नहीं बनता है, लेकिन कोणार्क का मामला सूरत में लिखा जाता है. वो भी बीजेपी के पूर्व मिनिस्टर द्वारा केस दर्ज कराया जाता है.
बृजलाल खाबरी ने कहा कि नीरव मोदी कौन हैं, हमें नहीं पता, किसका रिश्तेदार है हमें पता नहीं, किस जाति का है हमें पता नहीं तो राहुल जी को कहां से पता हो गया. भारतीय जनता पार्टी एक झूठ का पिटारा है. यह झूठ पर चलते हैं जैसे बालू पर घर बनाते हैं. बीजेपी झूठ को सत्य दिखाने का काम करती है. उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं, लेकिन कोर्ट के बाद जो हुआ वो तो पार्लियामेंट ने किया. पार्लियामेंट में किसकी सरकार है भाजपा की सरकार है. इससे स्पष्ट है कि पर्दे के पीछे बीजेपी ही है.
2024 में जनता देगी जवाब
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस पूरे मुद्दे को पब्लिक ने पकड़ लिया है. जनता कह रही है कि ये गलत हुआ. जब जनता ही कहने लगे कि ये गलत हुआ तो समझ लीजिए गलत हुआ है. जनता 2024 में अपना फैसला सुना देगी. हमारी राष्ट्रीय स्तर की बैठक हुई है. जो भी चीज उसमें आई है उसके बाद क्या फैसला होगा वो लिया जाएगा. जो भी आदेश होगा यूपी प्रदेश कांग्रेस उससे पीछे नहीं हटेगी.
सरकार ने अन्याय, अत्याचार के ग्राफ को जमीन से आसमान तक पहुंचा दिया है. किसानों के साथ जितना अन्याय अत्याचार हो सकता था वह चरम सीमा पर है. जितने भी विभाग हैं जब भी कोई अपने अधिकार की बात करता है ये लाठी मारकर ठीक कर देते हैं. बहुत से काम उन्होंने ऐसे किए जो सीमाएं लांघ गए हैं इसलिए सरकार को तो खुशी होगी ही.
ये भी पढ़ें- UP Weather Today: सावधान! यूपी में आज भी आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान, इन 23 जिलों में होगी बारिश