Rahul Gandhi Disqualified: 'गांधी परिवार के लिए अलग होना चाहिए कानून...' कांग्रेस नेता की सदस्यता जाने पर बोले प्रमोद तिवारी
Rahul Gandhi Disqualified: राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि घोटाले के बाद गौतम अडानी आजाद घूम रहे हैं, मदद करने वाले आजाद घूम रहे हैं, लेकिन अगर किसी ने खिलाफ बोला है तो उसको जेल भेजा जा रहा है.
Pramod Tiwari on Rahul Ganhdi Disqualification: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को गुरुवार को सु्प्रीम कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि घोटाले के बाद गौतम अडानी आजाद घूम रहे हैं, घोटाले में मदद करने वाले आजाद घूम रहे हैं, लेकिन अगर किसी ने दोनों के खिलाफ बोला है तो उसको जेल भेजा जा रहा है. वहीं प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि सजा पर राहुल गांधी के परिवार के लिए अलग कानून होना चाहिए.
दरअसल, कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) के इस बयान के बाद हर तरफ यही चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई, जिसके बाद कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का यह बयान सामने आया है. इस बयान के बाद कांग्रेस सांसद को ट्रोल किया जा रहा है और उनके बयान को अजीबो-गरीब बयान बताया जा रहा है.
'राहुल गांधी के परिवार के लिए अलग कानून होना चाहिए'
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी का कहना है कि अगर सूरत जिला कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को कम सजा दी गई होती तो उनकी लोकसभा सदस्यता नहीं जाती. वहीं प्रमोद तिवारी ने राहुल गांधी के खिलाफ सुनाए गए फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि राहुल गांधी पर फैसला सुनाने से पहले उनके परिवार को भी देख लेना चाहिए था.
इसके अलावा कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने आगे कहा कि अगर कोर्ट ने राहुल गांधी के परिवार और उनकी पृष्ठभूमि पर विचार कर फैसला सुनाया होता और उन्हें 2 साल से कम की सजा सुनाई होती और उनकी सदस्यता नहीं जाती. यही वजह है कि उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के परिवार के लिए अलग कानून होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:-
Yogi 2.0: योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर BSP सुप्रीमो मायवाती की तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा